Move to Jagran APP

कन्हैया को कार्यक्रम की जानकारी पहले से थी, रजिस्ट्रार की चिट्ठी से खुलासा

जेएनयू विवाद के बीच यूनिवर्सिटी प्रशासन की एक अहम चिट्ठी सामने आई है जिसमें कहा गया है कि जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को 9 फरवरी को हुए कार्यक्रम की जानकारी पहले से थी।

By Sachin BajpaiEdited By: Updated: Mon, 07 Mar 2016 11:34 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली । जेएनयू विवाद के बीच यूनिवर्सिटी प्रशासन की एक अहम चिट्ठी सामने आई है जिसमें कहा गया है कि जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को 9 फरवरी को हुए कार्यक्रम की जानकारी पहले से थी। जेएनयू के रजिस्ट्रार की चिट्ठी से यह खुलासा हुआ है। इससे पहले निजी चैनल से बातचीत में कन्हैया कुमार ने कहा था कि उन्हें इस कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जेएनयू के रजिस्ट्रार भुपिंदर जुत्शी ने जेएनयू मामले की जांच कर रही कमेटी को चिट्ठी लिखकर 9 फरवरी के कार्यक्रम की जानकारी दी है। यह चिट्ठी 3 मार्च को लिखी गई है जिसके मुताबिक कन्हैया ने रजिस्ट्रार को फोन कर न सिर्फ कार्यक्रम रद्द करने पर ऐतराज जताया था बल्कि सवाल भी पूछे थे।

केजरीवाल से मुलाकात
वहीं दूसरी ओर सीपीआई, सीपीएम और जेडीयू के नेता सोमवार को दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। यह नेता केजरीवाल से कन्हैया के भाषण से छेड़छाड़ वाले वीडियो को दिखाने वाले टीवी चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की ओर से की गई जांच में यह सामने आया था कि जेएनयू में हुई नारेबाजी के वीडियो में से दो वीडियो क्लिप ऐसे हैं जिनके साथ छेड़छाड़ की गई है। हैदराबाद की ट्रुथ लैब ने अपनी जांच में पाया था कि इन दो क्लिप में उन लोगों की आवाज को बाद में जोड़ा गया है जो वीडियो में मौजूद भी नहीं हैं। दिल्ली सरकार ने अपनी जांच में कन्हैया को क्लीन चिट दी थी।