Move to Jagran APP

कनीमोरी-राजा पर जल्द ही आरोप तय करेगा ईडी

2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्रमुक नेता कनीमोरी व पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के खिलाफ जल्द ही आरोप पत्र पेश करेगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है। अटॉर्नी जनरल कार्यालय ने एजेंसी के आरोप पत्र को भलीभांति जांच कर आगे की कार्रवाई के लिए हाल ही में विधि मंत्रालय को वापस भेजा है। ईडी ने पिछ

By Edited By: Updated: Mon, 13 Jan 2014 07:30 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्रमुक नेता कनीमोरी व पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के खिलाफ जल्द ही आरोप पत्र पेश करेगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है।

अटॉर्नी जनरल कार्यालय ने एजेंसी के आरोप पत्र को भलीभांति जांच कर आगे की कार्रवाई के लिए हाल ही में विधि मंत्रालय को वापस भेजा है। ईडी ने पिछले साल की शुरुआत में आरोप पत्र को देश के शीर्ष विधि अधिकारी जीई वाहनवती के पास इसके कानूनी पहलू की जांच के लिए भेजा था। अटार्नी जनरल ने देखकर उसे विधि मंत्रालय को लौटा दिया है। अब ईडी से उम्मीद है कि वह जल्द ही मामले में आरोप पत्र पेश करेगा।

आरोप पत्र में यह विचार शामिल है कि सॉलिसिटर जनरल मोहन परासरन ने इसे 2जी मामले की सुनवाई कर रही सक्षम अदालत में पेश करने की स्वीकृति दे दी है। इस मामले में आरोप पत्र पेश करने की कानूनी राय का वर्ष 2010 में झारखंड हाई कोर्ट के एक आदेश से भी समर्थन मिला है।

ईडी का दावा है कि उसने द्रमुक परिवार द्वारा संचालित कलैंगनार टीवी को घुमावदार रास्ते से 200 करोड़ रुपये मिलने का सुबूत पा लिया है।

पढ़ें: नहीं मालूम क्या होता है 2जी

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर