सऊदी अरब से हो रहा था आतंकी माड्यूल का संचालन
हाल में बेंगलूर पुलिस ने जिस आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया, उसे सऊदी अरब से संचालित किया जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक, सऊदी में बैठे इन आतंकी आकाओं में ज्यादातर भारतीय थे। यह तीसरा मामला है, जिसमें भारत विरोधी गतिविधियों का संचालन खाड़ी देशों से किया गया। प्रत्यर्पित लश्कर आतंकी अबू जुंदाल और इंडियन
By Edited By: Updated: Tue, 04 Sep 2012 09:35 AM (IST)
बेंगलूर। हाल में बेंगलूर पुलिस ने जिस आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया, उसे सऊदी अरब से संचालित किया जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक, सऊदी में बैठे इन आतंकी आकाओं में ज्यादातर भारतीय थे। यह तीसरा मामला है, जिसमें भारत विरोधी गतिविधियों का संचालन खाड़ी देशों से किया गया। प्रत्यर्पित लश्कर आतंकी अबू जुंदाल और इंडियन मुजाहिदीन से जुड़ा फसीह मुहम्मद भी सऊदी अरब से ही अपने मॉड्यूल संचालित कर रहा था।
कर्नाटक में आतंकियों की गिरफ्तारी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल में पर्दाफाश हुए मॉड्यूल की जड़ें न केवल डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं शोध संगठन) और मीडिया संस्थानों तक फैली हैं, बल्कि ऐसा लगता है कि दहशतगर्दो के नेटवर्क ने पूरे राज्य में अपनी गहरी पैठ जमा ली है। आतंकी मॉड्यूल के लिए दहशतगर्दो की भर्ती करने के आरोप में पुलिस ने रविवार शाम एक आतंकी डॉक्टर नईम सिद्दीकी को धर दबोचा। अब तक इस मामले में महाराष्ट्र के नांदेड़ और हैदराबाद समेत कुल 18 आतंकी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बेंगलूर के पुलिस आयुक्त ज्योति प्रकाश के अनुसार आतंकी मॉड्यूल मामले में अभी और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। उन्होंने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े आतंकियों की निशानदेही पर डॉ नईम को पकड़ा गया है। उसके पास से एक लैपटॉप, मोबाइल फोन और दस हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस आयुक्त का कहना था कि नईम आतंकी मॉड्यूल का महत्वपूर्ण हिस्सा है। मॉड्यूल से जुड़े आतंकियों के ठौर-ठिकाने के इंतजाम से लेकर उनके लिए आर्थिक संसाधनों का इंतजाम करना उसके जिम्मे था। जांच से जुड़े पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डॉ नईम की गिरफ्तारी से हम आतंकी मॉड्यूल की तह तक पहुंचने में कामयाब होंगे। बेंगलूर पुलिस ने पिछले बुधवार को डीआरडीओ के एक वैज्ञानिक और एक पत्रकार सहित 11 दहशतगर्दो को गिरफ्तार कर राज्य में सक्रिय खतरनाक आतंकी मॉड्यूल के पर्दाफाश का दावा किया था। इसी सिलसिले में उसने शुक्रवार और शनिवार को नांदेड़, हैदराबाद और बेंगलूर से छह अन्य आतंकियों को दबोचा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर