Move to Jagran APP

नरेंद्र मोदी पर बरसे करुणानिधि

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा सत्ताधारी अन्नाद्रमुक के साथ ही अपनी पार्टी की आलोचना किए जाने पर द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि ने कहा है कि मोदी की टिप्पणी से तमिलनाडु के लोग केवल नाराज ही होंगे।

By Edited By: Updated: Mon, 14 Apr 2014 05:16 PM (IST)
Hero Image

चेन्नई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा सत्ताधारी अन्नाद्रमुक के साथ ही अपनी पार्टी की आलोचना किए जाने पर द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि ने कहा है कि मोदी की टिप्पणी से तमिलनाडु के लोग केवल नाराज ही होंगे, जबकि अभिनेता रजनीकांत द्वारा मोदी की तारीफ किए जाने पर वह चुप्पी साधे रहे।

संवाददाताओं के सवाल के जवाब में करुणानिधि ने कहा, 'मोदी ने पहली बार तमिलनाडु में चुनाव अभियान प्रारंभ किया है। उनके बयान से राज्य के लोगों में नाराजगी ही आएगी।'

गौरतलब है कि मोदी ने रविवार को चेन्नई में चुनावी रैली में कहा था कि द्रमुक व अन्नाद्रमुक एक-दूसरे को खत्म कर डालने में समय बर्बाद करते हैं। जब अन्नाद्रमुक सत्ता में होती है तो वह द्रमुक को निशाना बनाती है और जब द्रमुक सत्ता में होती है तो वह अन्नाद्रमुक को निशाना बनाती है। दोनों ही दलों को लोगों के कल्याण की चिंता नहीं है।

पढ़ें: करुणानिधि का कुनबा

पढ़ें: अभिनेता रजनीकांत से मिले मोदी