बुधवार को ही मुबंई में प्रवेश और बुध को ही फांसी
मुंबई। आर्थिक राजधानी मुबंई में 26/11 को हुए आतंकी हमले में एकमात्र जीवित पकड़ा गया आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को पुणे की यरवदा जेल में बुधवार को फासी दे दी गई है। हालांकि आज ही के दिन लश्कर ए तैयबा के अपने अन्य नौ सहयोगियों के साथ उसने मुबंई में प्रवेश किया था और मुबंई आतंकी हमले को अंजाम तक पहुंचाया था।
By Edited By: Updated: Wed, 21 Nov 2012 06:20 PM (IST)
मुंबई। आर्थिक राजधानी मुबंई में 26/11 को हुए आतंकी हमले में एकमात्र जीवित पकड़ा गया आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को पुणे की यरवदा जेल में बुधवार को फासी दे दी गई है। हालांकि आज ही के दिन लश्कर ए तैयबा के अपने अन्य नौ सहयोगियों के साथ उसने मुबंई में प्रवेश किया था और मुबंई आतंकी हमले को अंजाम तक पहुंचाया था।
25 वर्षीय आतंकी कसाब को आज सुबह 7:30 में पुणे के यरवदा जेल में फांसी दे दी गई। उल्लेखनीय है कि कसाब और अन्य हमलावरों ने 26 नवंबर 2008 को नौका से मुंबई में प्रवेश किया। उनके पास मोबाइल फोन, हथगोले और अत्याधुनिक हथियार थे। इस आतंकी हमले में 166 लोग मारे गए थे। कसाब को मुबंई पुलिस ने उसी रात मैरिना ड्राइव से गिरफ्तार किया था। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कसाब को फांसी की सजा दिए जाने का स्वागत करते हुए ट्विट किया है कि आज ही के दिन आतंकवाद पर उनकी फिल्म ए वेडन्सडे डिल हुई है और कसाब को आज ही फांसी पर लटकाया गया है। मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर