Move to Jagran APP

अलगाववादियों के आह्वान पर कश्मीर में बंद का तीसरा दिन

देश के विभिन्न हिस्सों में कश्मीरी छात्रों की कथित प्रताड़ना के खिलाफ कश्मीर घाटी में आज तीसरे दिन भी हड़ताल और बंद से जनजीवन प्रभावित है।

By Monika minalEdited By: Updated: Thu, 14 Apr 2016 01:45 PM (IST)
Hero Image

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। कश्मीर घाटी में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी हड़ताल और बंद के चलते सामान्य जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ। सार्वजनिक वाहनों के साथ साथ रेल सेवा भी ठप रही है। सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस और अर्धसैनिकबलों के जवानों को तैनात किया गया है।

गृह मंत्रालय ने लिया जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा परिदृश्य का जायजा

गौरतलब है कि गत मंगलवार को देश के विभिन्न हिस्सों में कश्मीरी छात्रों की कथित प्रताड़ना के खिलाफ अलगाववादियों ने बंद का आयोजन किया था जबकि गत बुधवार को हंदवाडा घटना के खिलाफ कश्मीर बंद था। आज भी हंदवाडा घटना में मरने वालों की संख्या् चार होने पर ही बंद है। सभी प्रमुख अलगाववादी नेताओं को पुलिस ने एहतियातन उनके घरों में नजरबंद रखा हुआ है।

Pics: अलगाववादियों के आह्वान पर कश्मीर में बंद का तीसरा दिन

अलगाववादियों के इशारे पर चलता है एनआइटी : छात्र

हुर्रियत ने शुक्रवार को हंदवाडा घटना के खिलाफ कश्मीर में विरोध प्रदर्शनों का आहवान किया है। मीरवाईज मौलवी उमर फारुक ने एलान किया है कि वह खुद श्रीनगर की एतिहासिक जामिया मस्जिद से एक जुलूस की अगुआई करेंगे।