तालिबान के अगले निशाने पर कश्मीर
पाकिस्तान के कब्जे वाले गुलाम कश्मीर के पूर्व प्रधानमंत्री सरदार अतीक खान ने शनिवार को कहा कि कश्मीर समस्या का जल्द समाधान नहीं ढूंढा गया तो तालिबान को इस क्षेत्र में आने से कोई नहीं रोक सकता। अफगानिस्तान से नाटो सेनाओं के हटने के बाद तालिबान का अगला निशाना कश्मीर होगा। यह पहला मौका है
By Edited By: Updated: Sun, 05 Jan 2014 02:32 AM (IST)
श्रीनगर [नवीन नवाज]। पाकिस्तान के कब्जे वाले गुलाम कश्मीर के पूर्व प्रधानमंत्री सरदार अतीक खान ने शनिवार को कहा कि कश्मीर समस्या का जल्द समाधान नहीं ढूंढा गया तो तालिबान को इस क्षेत्र में आने से कोई नहीं रोक सकता। अफगानिस्तान से नाटो सेनाओं के हटने के बाद तालिबान का अगला निशाना कश्मीर होगा। यह पहला मौका है जब पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर के किसी नेता ने कश्मीर मुद्दे पर तालिबान की बाबत खुलकर बोला है।
मुस्लिम लीग के प्रमुख शनिवार को महिला अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत द्वारा यहां आयोजित सेमीनार को संबोधित कर रहे थे। इंटरनेट वीडियो कांफ्रेंस के जरिये अतीक खान ने कहा कि कश्मीर समस्या भारत, पाकिस्तान के बीच एक क्षेत्रीय समस्या नहीं है। यह आम कश्मीरी के जज्बात से लेकर दोनों देशों के अवाम से भी जुड़ी है। साथ ही इसका मजहबी और सियासी पहलू भी है। तालिबान हमेशा ऐसे इलाकों को तलाशता रहता है। पाकिस्तानी नेताओं से मिला हुर्रियत शिष्टमंडल शरीफ का युद्ध संबंधी बयान जारी करने वाले तीन अधिकारी निलंबित
उन्होंने कहा कि वह ऐसा अनुभव, पाक और अफगानिस्तान में तालिबान की स्थिति के आधार पर कह रहे हैं। अतीक ने कश्मीर समस्या के समाधान में संयुक्त राष्ट्र और कश्मीरी अवाम के प्रतिनिधियों के साथ-साथ चीन को भी शामिल करने पर जोर दिया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर