Move to Jagran APP

कश्‍मीरी मुस्लिम ज्‍यादा से ज्‍यादा बच्‍चे पैदा करें: कासिम फक्तू

जम्‍मू-कश्‍मीर के अलगाववादी नेता डॉ. मोहम्‍मद कासिम फक्‍तू ने राज्‍य के मुसलमानों से कहा है कि वे एक से ज्‍यादा शादी करें और ज्‍यादा से ज्‍यदा बच्‍चे पैदा करें ताकि यहां मुसलमानों की आबादी बरकरार रहे।

By Sanjay BhardwajEdited By: Updated: Mon, 09 Feb 2015 12:40 PM (IST)
Hero Image

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता डॉ. मोहम्मद कासिम फक्तू ने राज्य के मुसलमानों से कहा है कि वे एक से ज्यादा शादी करें और ज्यादा से ज्यदा बच्चे पैदा करें ताकि यहां मुसलमानों की आबादी बरकरार रहे।

कासिम ने अपनी पार्टी 'मुस्लिम दीनीमहज' की ओर से एक बयान में कहा कि राज्य के मुसलमान एक से ज्यादा शादी करें और ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करते रहें। उन्होंने कहा कि राज्य में विस्थापितों को बसाने के पीछे मुस्लिम आबादी को कम करने की साजिश है।

कासिम ने निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीरी मुस्लिम अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं। राज्य मुस्लिम आबादी के घटने की वजह वे स्वयं हैं। लड़कियों की देर से शादी करवाने से उनमें बच्चे पैदा करने की क्षमता कम होती जा रही है।

कासिम ने कहा कि शादी के बाद हमारे समुदाय के लोग 'हम दो हमारे दो' और 'पहला अभी नहीं, दूसरा कभी नहीं' जनसंख्या नियंत्रण वाले नारों के चक्कर में फंस कर बच्चे पैदा नहीं कर रहे हैं, जिससे राज्य में मुस्लिम जनसंख्या में कमी आ रही है।

उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय वित्तीय समस्या का हवाला देकर कम बच्चे पैदा कर रहे हैं। यह और कुछ नही उनकी अज्ञानता है। कासिम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें हैरानी होती है कि देश के हिंदू नेता, हिंदू महिलाओं से पांच से ज्यादा बच्चे पैदा करने को कहते हैं, जबकि देश की 80 फीसद जनसंख्या हिन्दू हैं।

पढ़ें : हर हिंदू पांच बच्चे पैदा करे: साक्षी महाराज