रामबाड़ा में पड़े हैं सैकड़ों शव! मीडिया के प्रवेश पर अघोषित पाबंदी
केदारघाटी के रामबाड़ा क्षेत्र में मीडिया के प्रवेश पर सरकार ने अघोषित पाबंदी लगा दी है। सूत्रों के मुताबिक रामबाड़ा से केदारनाथ तक भारी संख्या में शव होने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। इस मुद्दे पर कोई सरकारी अधिकारी कुछ नहीं बोल रहा। शुक्रवार को रुद्रप्रयाग जिले में मीडिया को रामबाड़ा क्षेत्र में प्रवेश करने
By Edited By: Updated: Sat, 29 Jun 2013 06:30 AM (IST)
देहरादून। केदारघाटी के रामबाड़ा क्षेत्र में मीडिया के प्रवेश पर सरकार ने अघोषित पाबंदी लगा दी है। सूत्रों के मुताबिक रामबाड़ा से केदारनाथ तक भारी संख्या में शव होने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। इस मुद्दे पर कोई सरकारी अधिकारी कुछ नहीं बोल रहा। शुक्रवार को रुद्रप्रयाग जिले में मीडिया को रामबाड़ा क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया गया।
विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि इस क्षेत्र में काफी संख्या में आपदा में मौत के शिकार लोगों के शव पडे़ हैं। इनकी संख्या सैकड़ों में बताई जा रही है। मीडिया तक इसकी कुछ तस्वीरें पहुंचने के बाद यह कदम उठाया गया। उधर, शासन और जिला प्रशासन ने किसी तरह के प्रतिबंध से इन्कार किया है। पुलिस महानिदेशक सत्यव्रत बंसल, अपर सचिव मुख्यमंत्री व आपदा प्रबंधन का कार्य देख रहे अपर सचिव अमित नेगी ने रामबाड़ा जाने पर किसी तरह का प्रतिबंध लगाए जाने से इन्कार किया है।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर