Move to Jagran APP

पीएम आवास के करीब केजरी ने की सफाई

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। स्वच्छता अभियान की शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाल्मीकि कॉलोनी पहुंचने से घबराए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुरुवार को झाड़ू थामे प्रधानमंत्री आवास के करीब पहुंच गए। सफाई कर्मचारियों के बीच अपने समर्थन को बचाए रखने के लिए केजरीवाल ने रेस कोर्स रोड के पास स्थित बीआर कैंप जाक

By Murari sharanEdited By: Updated: Thu, 02 Oct 2014 08:29 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। स्वच्छता अभियान की शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाल्मीकि कॉलोनी पहुंचने से घबराए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुरुवार को झाड़ू थामे प्रधानमंत्री आवास के करीब पहुंच गए। सफाई कर्मचारियों के बीच अपने समर्थन को बचाए रखने के लिए केजरीवाल ने रेस कोर्स रोड के पास स्थित बीआर कैंप जाकर नालियों की सफाई की। सरकारी स्वच्छता अभियान की शुरुआत के मौके पर उनकी पार्टी के दूसरे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी सरकारी कार्यक्रमों के समांतर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए।

अरविंद केजरीवाल सुबह लगभग सात बजे ही प्रधानमंत्री आवास के करीब की बस्ती पहुंच गए। यहां उन्होंने सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर नालियों की सफाई की। उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। केजरीवाल ने यहां सरकारी सफाई कर्मियों के साथ चाय पी और समय भी बिताया।

इसी तरह उनकी पार्टी के अन्य विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने इलाके में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए। हालांकि इन्होंने किसी सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया। केजरीवाल ने कहा है कि सरकार को प्रतीकात्मक कामों से आगे आकर सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। इस समय सफाई कर्मचारी बेहद अमानवीय स्थिति में काम करने को मजबूर हैं।

उन्होंने कहा कि यह समझ लेना होगा कि सफाई का काम किसी एक जाति का नहीं और साथ ही यह सम्मान का काम है।

दरअसल दिल्ली में सरकार गठन या विधानसभा चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से तय की गई समय सीमा को खत्म होने में अब महज एक हफ्ते का समय बचा रह गया है। ऐसे में दिल्ली की राजनीति भाजपा और आप दोनों के लिए बहुत अहम हो गई है। पहले से ही दिल्ली में अपनी पकड़ मजबूत कर चुकी भाजपा अब आप के गढ़ में भी सेंध लगा रही है, जबकि केजरीवाल किसी तरह अपने बचे-खुचे समर्थन को बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।