Move to Jagran APP

केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली भाजपा बिना कैप्टन वाला जहाज'

दिल्ली चुनाव के लिए जारी हुई अधिसूचना के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर तीखे प्रहार करने शुरू कर दिए हैं। पीतमपुरा में व्यापारियों के साथ आयोजित कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली भाजपा समुद्र के बीच चल रहा वह जहाज है, जिसका

By Rajesh NiranjanEdited By: Updated: Wed, 14 Jan 2015 10:27 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली चुनाव के लिए जारी हुई अधिसूचना के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर तीखे प्रहार करने शुरू कर दिए हैं। पीतमपुरा में व्यापारियों के साथ आयोजित कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली भाजपा समुद्र के बीच चल रहा वह जहाज है, जिसका कोई कैप्टन नहीं है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि इस जहाज पर सवाल न हों। नहीं तो यह सभी को डुबो देगा। उन्होंने कहा कि झूठ बोल कर दिल्ली की जनता को गुमराह कर रही भाजपा यह बताने से परहेज कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि दिल्ली भाजपा में एक भी नेता ऐसा नहीं है कि जिसको आगे किया जा सके। यदि पार्टी में अच्छे नेताओं की इतनी कमी है तो भ्रष्टाचार मुक्त सरकार और बेहतर प्रशासन देने का दावा भाजपा किस मुंह से कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की ऐसी पार्टी के झांसे में न आएं।

केजरीवाल सुभाष प्लेस स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित लंच कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस लंच कार्यक्रम में दो सौ व्यापारियों ने भाग लिया और केजरीवाल को 60 लाख का चंदा दिया। इसका आयोजन आप की ट्रेडर्स विंग दिल्ली ने किया था। इस मौके पर टे्रडर्स विंग के सुभाष खंडेलवाल, कमल बंसल व बृजेश गोयल आदि मौजूद थे।

45 सीटें जीतेगे-केजरीवाल

सुभाष पैलेस में व्यापारियों के साथ लंच के बाद मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में वह 45 सीटें जीतेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें किसी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि आप पूरे समर्थन के साथ आ रही है।

कुमार विश्वास के आप के प्रचार में आने की चर्चा

सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कुमार विश्वास ने खुद को आप का सदस्य बताया। वहीं आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी जानकारी दी है कि विश्वास चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं।

केजरी पर फेंके गये अंडे

बाहरी दिल्ली, जासं। सुल्तानपुर माजरा में एक युवक ने आप के संयोजक अरङ्क्षवद केजरीवाल पर अंडे फेंक दिए। हालांकि मंच से दूर होने के होने के कारण अंडे केजरीवाल तक नहीं पहुंच सके और यह मंच के आसपास खड़े लोगों पर गिर पड़े, लेकिन इससे कुछ देर के लिए सभा में अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई। अंडे फेंकने के बाद युवक वहां से फरार हो गया।

बताया जाता है कि सुल्तानपुरी में मंगलवार की शाम आप की सभा में पहुंचे अरङ्क्षवद केजरीवाल भाजपा व कांग्रेस के खिलाफ जमकर प्रहार कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने क्षेत्र के निवर्तमान कांग्रेस विधायक जयकिशन पर बोलना शुरू किया तो सभा में मौजूद युवक ने उन पर अंडे फेंकने शुरू कर दिए। लेकिन मंच तक अंडे नहीं पहुंच सके।

प्रत्याशियों ने बढ़ाई सक्रियता

नई दिल्ली, जासं। चुनाव की घोषणा के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के घोषित प्रत्याशियों की सक्रियता बढ़ गई है। कांग्रेस व आप के साथ ही क्षेत्रीय दलों के उम्मीदवार व कार्यकर्ता पुरानी दिल्ली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में घूमने लगे हैं। प्रत्याशियों और उनके समर्थकों द्वारा हाथ जोड़कर और पंफलेट बांटकर चुनाव में समर्थन देने की अपील की जा रही है। चांदनी चौक क्षेत्र में पोस्टरबाजी तेज है तो मटियामहल विधानसभा क्षेत्र में पोस्टरबाजी के साथ हाथ रिक्शे भी प्रचार में घूम रहे हैं। पार्टियों के प्रचार में लगे रिक्शा व ऑटो पर टंगे लाउडस्पीकरों से तेज धुन के गीतों के माध्यम से अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे जा रहे हैं।

पढ़े - इस बार दिल्ली चुनाव में होगी कांटे की टक्कर

दिल्ली में बजा चुनावी बिगुल, सात को चुनाव और दस को नतीजे