'केजरीवाल ने अन्ना के मांग पत्र का नहीं दिया जवाब'
चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थन में गांधीवादी नेता भी सामने आ गए हैं। हालांकि पुराने गांधीवादी नेता व गांधी स्मारक निधि के सचिव रामचंद्र राही ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अन्ना के मांग पत्र पर कोई जवाब नहीं दिया है। गांधी पीस फाउंडेशन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रामचंद्र राही, क
By Edited By: Updated: Mon, 10 Feb 2014 11:28 AM (IST)
नई दिल्ली [राज्य ब्यूरो]। चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थन में गांधीवादी नेता भी सामने आ गए हैं। हालांकि पुराने गांधीवादी नेता व गांधी स्मारक निधि के सचिव रामचंद्र राही ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अन्ना के मांग पत्र पर कोई जवाब नहीं दिया है।
पढ़े : 'आप' सरकार से आज समर्थन वापस लेंगे निर्दलीय विधायक रामबीर गांधी पीस फाउंडेशन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रामचंद्र राही, कुमार प्रशांत, गिरिराज किशोर, नारायण देसाई आदि गांधीवादी नेताओं ने आप को समर्थन देने की घोषणा की। इस दौरान राही ने कहा कि अन्ना हजारे शनिवार को दिल्ली में गांधीवादी नेताओं से मिले थे और आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा की थी। इस दौरान अन्ना हजारे ने बताया कि उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर 17 सूत्रीय प्रस्ताव रखा था और कहा था कि जो इन मांगों को मानेंगे वे उनका समर्थन करेंगे। राही ने कहा कि अन्ना के पत्र पर सिर्फ पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जवाब दिया। गांधीवादी नीतियों पर चलने वाली पार्टी को ही समर्थन
गांधीवादी नेताओं का कहना है कि वे आप के सही-गलत मुद्दों पर आंख बंद करके समर्थन करने के बजाए मुद्दों के आधार पर सीमित समर्थन देंगे। उन्होंने यह शर्त भी रखी है कि 'गांधीवादी नीतियों' पर चलने पर ही वे पार्टी को समर्थन देंगे। चुनाव में जनता को करेंगे शिक्षित
गांधीवादी नेताओं ने कहा कि वे लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को शिक्षित करेंगे। लेकिन वे आप की टोपी पहनकर व झंडा लेकर चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। वे मतदाताओं को यह बताएंगे कि क्या सही और क्या गलत है। कुमार प्रशांत ने कहा कि केजरीवाल भ्रष्टाचार व कारपोरेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने की नीति के खिलाफ लड़ रहे हैं। भाजपा को फासीवादी व कांग्रेस को भ्रष्टाचारी बतायागांधीवादी नेताओं ने भाजपा को फासीवादी व कारपोरेट कंपनियों का समर्थक बताया तो कांग्रेस पर भ्रष्टाचार करने व कारपोरेट कंपनियों को साथ देने का आरोप लगाया। कुमार प्रशांत ने कहा कि सोमनाथ भारती प्रकरण में कुछ चीजें गलत थीं। इस विषय पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह प्रकरण नहीं होता तो अच्छा होता।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर