Move to Jagran APP

बनारसी पान खाकर फिट हुए केजरीवाल

बृहस्पतिवार को बुखार, खांसी व गले में दर्द से परेशान अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। पारिवारिक चिकित्सक डा. विपिन मित्तल ने बताया कि केजरीवाल ने दवा लेने से इन्कार कर दिया तो उन्होंने बृहस्पतिवार की रात उन्हें बनारसी पान दवा के रूप में खिलाया। इस दवा ने

By Test2 test2Edited By: Updated: Sat, 14 Feb 2015 08:17 AM (IST)
Hero Image

गाजियाबाद: बृहस्पतिवार को बुखार, खांसी व गले में दर्द से परेशान अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। पारिवारिक चिकित्सक डा. विपिन मित्तल ने बताया कि केजरीवाल ने दवा लेने से इन्कार कर दिया तो उन्होंने बृहस्पतिवार की रात उन्हें बनारसी पान दवा के रूप में खिलाया। इस दवा ने असर दिखाया और भावी मुख्यमंत्री की तबीयत में सुधार हुआ। उनको गले में दर्द, खांसी, जकड़न व कफ से राहत मिल रही है।

डा.विपिन मित्तल ने बताया कि आराम करने के कारण उन्हें कई दिन बाद ठीक से नींद भी आई। डाक्टर ने बताया कि बृहस्पतिवार रात केजरीवाल को लौंग व मुलैठी का बनारसी पान दवा के रूप में दिया गया जिससे काफी आराम मिला।

मुलाकातियों का सिलसिला, पर किसी से नहीं मिले

शुक्रवार को भी कौशांबी स्थित घर पर अरविंद केजरीवाल से मिलने आने वालों का सिलसिला जारी रहा। दिल्ली के हर्ष विहार इलाके से दर्जनों की संख्या में ई-रिक्शा चालक केजरीवाल से मिलने के लिए गिरनार टावर पहुंचे। हालांकि इन लोगों की मुलाकात नहीं हो सकी।

मुलाकात नहीं तो धरने पर बैठे

उधर कई दिन बाद भी मुलाकात न होने पर खुद को आप कार्यकर्ता बताने वाले हेमंत गौतम अलीगढ़, आफताब मालिक मुजफ्फर नगर और विनय चौधरी केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। शनिवार को राम लीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण के लिए खास लोगों को निमंत्रण केजरीवाल की ओर से भेजे गए हैं। शपथ ग्रहण में शामिल होने अरविंद केजरीवाल के भाई पुणे में मल्टीनेशनल कपंनी में इंजीनियर मनोज केजरीवाल भी पहुंच गए।

पढ़ें :

कल शपथ लेंगे केजरीवाल, मंत्रियों के नाम घोषित !

...कुछ यूं शुरू हुई थी अरविंद केजरीवाल की 'प्रेम कहानी'