Move to Jagran APP

केजरीवाल बचकानी हरकत पर उतारू : भाजपा

छापा मारने से इन्कार करने वाले दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारियों के निलंबन की मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरना-प्रदर्शन पर विरोधियों ने जमकर हमला बोला है।

By Edited By: Updated: Mon, 20 Jan 2014 03:02 PM (IST)

नई दिल्ली। छापा मारने से इन्कार करने वाले दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारियों के निलंबन की मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरना-प्रदर्शन पर विरोधियों ने जमकर हमला बोला है।

भाजपा नेता डा. हर्षवर्धन ने केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री को इसमें आनंद आता है तो मैं ऐसे 100 मुद्दे बता सकता हूं जिस पर वह धरना दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली की जनता को तकलीफ हुई है उन्हें उसका जवाब देना होगा। मालूम हो कि केजरीवाल के गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन की घोषणा के मद्देनजर सोमवार को पांच मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए थे।

हर्षवर्धन ने कहा कि अब उन्हें समझ में आ रहा होगा कि आंदोलन करने और सरकार चलाने में कितना अंतर है। अगर पुलिसकर्मियों को लेकर उन्हें कोई शिकायत है तो उसका भी एक तरीका है। लेकिन अगर सरकार का मुखिया की बचकानी हरकत पर उतारु हो जाए तो जनता का क्या होगा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग से मिलकर पुलिस अधिकारियों की शिकायत की थी जिसकी न्यायायिक जांच का आदेश दिया गया है। इसकी रिपोर्ट आने से पहले ही केजरीवाल का प्रदर्शन करना उनकी मंशा पर सवाल खड़े करता है। हषवर्धन ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस बात का डर सता रहा है कि रिपोर्ट में कहीं उनके कानून मंत्री को ही कसूरवार न ठहरा दिया जाए। इसलिए लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सड़क पर तमाशा कर रहे हैं।

उधर, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उन्हें पद की गरिमा को समझना चाहिए। जांच का आदेश दिया गया है। पहले यह तो पता चले कि इसमें दिल्ली पुलिस की गलती है या कानून मंत्री की।

इसके साथ ही शीला ने कहा कि हमने आप को मुद्दों पर आधारित सशर्त समर्थन दिया है। जब तक वे जनता की भलाई की बात करेंगे तो हम उनके साथ हैं, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो हमें उन्हें समर्थन जारी रखने पर विचार करना होगा।

पढ़ें: धारा 144 तोड़ धरने पर बैठे केजरीवाल, कहा- शिंदे तक भी पहुंचते है पैसे

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर