जसवंत सिंह को केजरी ने भी दिया समर्थन का भरोसा
भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजस्थान के बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे दिग्गज नेता जसवंत सिंह को सपा मुखिया मुलायम सिंह के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) ने भी समर्थन का भरोसा दिया है। इस बीच जसवंत के विधायक पुत्र मानवेंद्र सिंह खुलकर अपने पिता के साथ आ गए हैं। पिछले कुछ ि
By Edited By: Updated: Tue, 01 Apr 2014 07:35 AM (IST)
जयपुर, [नरेंद्र शर्मा]। भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजस्थान के बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे दिग्गज नेता जसवंत सिंह को सपा मुखिया मुलायम सिंह के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) ने भी समर्थन का भरोसा दिया है। इस बीच जसवंत के विधायक पुत्र मानवेंद्र सिंह खुलकर अपने पिता के साथ आ गए हैं। पिछले कुछ दिनों से शांत बैठे मानवेंद्र पिता का चुनाव प्रचार करेंगे। इस बाबत भाजपा उनको भी पार्टी से निष्कासित कर सकती है।
76 वर्षीय जसवंत सिंह ने बताया कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का उनके पास फोन आया था। उन्होंने समर्थन देने का आश्वासन दिया है। बाड़मेर में आप का प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में है लेकिन जसवंत का मानना है कि केजरीवाल उसे बैठा देंगे। जसवंत खेमा केजरीवाल को बाड़मेर दौरे पर बुलाने को लेकर कसरत कर रहा है। 14 अप्रैल को यहां भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की होने वाली सभा के पहले केजरीवाल का दौरा कराए जाने के प्रयास हो रहे हैं। अपने पुत्र मानवेंद्र सिंह के बारे में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मानवेंद्र अब कमल के फूल के बजाय उनका चुनाव चिह्न लालटेन लेकर घूमेगा। मानवेंद्र के साथ भाजपा द्वारा उनके जैसा ही सुलूक किए जाने के बारे में पूछने पर जसवंत सिंह ने कहा कि वह अपना भाग्य लेकर आया है। मानवेंद्र सिंह वर्तमान में बाड़मेर से विधायक हैं। जसवंत सिंह को भाजपा छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर चुकी है।