Move to Jagran APP

शपथ लेने मेट्रो से जाएंगे केजरीवाल

नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। मितव्यिता का संदेश देते हुए आम आदमी पार्टी [आप] के संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार को दिल्ली की जीवनरेखा बन चुकी मेट्रो ट्रेन से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने रामलीला मैदान जाएंगे। उनके साथ मंत्री पद की शपथ लेने वाले छह विधायकों ने भी समारोह में भाग लेने के लिए मेट्रो को जरिया चुना है।

By Edited By: Updated: Fri, 27 Dec 2013 08:38 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। मितव्यिता का संदेश देते हुए आम आदमी पार्टी [आप] के संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार को दिल्ली की जीवनरेखा बन चुकी मेट्रो ट्रेन से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने रामलीला मैदान जाएंगे। उनके साथ मंत्री पद की शपथ लेने वाले छह विधायकों ने भी समारोह में भाग लेने के लिए मेट्रो को जरिया चुना है।

शपथ ग्रहण के थोड़ी देर बाद ही मंत्रिमंडल की बैठक होगी, जिसमें दिल्ली विधानसभा का नया सत्र बुलाने की सिफारिश की जाएगी। कांग्रेस के समर्थन से बन रही नई सरकार को तीन अथवा चार जनवरी को सदन में बहुमत साबित करना होगा। समारोह में करीब एक लाख लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। इसके मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

पढ़ें: केजरीवाल ने कहा, मेरे पास कोई जादुई छड़ी नहीं, समय दीजिए

पढ़ें: दिल्ली में सीएनजी व पीएनजी हुई महंगी

कौशांबी, गाजियाबाद स्थित अपने आवास पर शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि 12 बजे आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए सिर्फ अन्ना हजारे, किरण बेदी और संतोष हेगड़े को ही वीआइपी पास दिया जाएगा। खुद उनका परिवार भी आम नागरिकों की तरह ही आयोजन स्थल पर पहुंचेगा। इसी तरह अपने विधायकों को भी उन्होंने रामलीला मैदान आने के लिए किसी भी तरह के ताम-झाम से दूर करने की बात कही है। सभी से अपील की है कि वे एक आम आदमी की तरह कार्यक्रम स्थल पहुंचे और जनता के बीच में जाकर बैठें।

ये भी पढ़ें: गुरु के मंच से केजरीवाल लेंगे शपथ

केजरीवाल ने कहा-'मैं सुबह दस बजे कौशांबी मेट्रो स्टेशन से ट्रेन पकड़ूंगा। मेरे साथ मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी छह विधायक भी मेट्रो से ही आएंगे।' आप संयोजक भले ही अन्ना हजारे, किरण बेदी व संतोष हेगड़े को वीआइपी पास उपलब्ध कराने की बात कह रहे हों पर अन्ना और किरण बेदी दोनों ही समारोह में नहीं शिरकत करेंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर