Move to Jagran APP

'मिशन मोदी डिफीट' के लिए कल से काशी में डेरा डालेंगे केजरीवाल

देश के कई शहरों में चुनाव प्रचार कर चुके अरविंद केजरीवाल का अब सारा ध्यान वाराणसी में मोदी के खिलाफ होने वाले चुनाव पर लगा है। अपने इस मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाने के लिए आप संयोजक सोमवार को वाराणसी जा रहे हैं। वह यहां पर चुनाव होने तक रहेंगे। केजरीवाल और मोदी दोनों के ही लिए यह

By Edited By: Updated: Mon, 14 Apr 2014 09:00 AM (IST)

नई दिल्ली। देश के कई शहरों में चुनाव प्रचार कर चुके अरविंद केजरीवाल का अब सारा ध्यान वाराणसी में मोदी के खिलाफ होने वाले चुनाव पर लगा है। अपने इस मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाने के लिए आप संयोजक सोमवार को वाराणसी जा रहे हैं। वह यहां पर चुनाव होने तक रहेंगे। केजरीवाल और मोदी दोनों के ही लिए यह सीट प्रतिष्ठा की लड़ाई बनती जा रही है।

केजरीवाल के वाराणसी पहुंचने से पहले ही यहां की कमान उनके सबसे करीबी मनीष सिसौदिया के हाथों में है। केजरीवाल मंगलवार को यहां पर अपना विधिवत चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। केजरीवाल से पहले वाराणसी पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय यहां मोदी हराओ, देश बचाओ का अभियान चलाकर मतदाताओं को अपनी ओर लाने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं।

अरविंद के यहां से पहुंचने से पहले की सिसौदिया इस प्रचार का रोड़ मैप तैयार कर चुके हैं। वाराणसी में 12 मई को मतदान होना है। 'आप' को उम्मीद है कि वाराणसी से मुख्तार अंसारी के चुनाव से बाहर होने के बाद उन्हें यहां पर मुस्लिम समुदाय में पैंठ बनाने का मौका मिलेगा। हालांकि आप ने अंसारी से किसी भी तरह का समर्थन लेने की बात से इन्कार कर दिया है।

पढ़ें: अब दिल्ली की सरकार को लेकर गरमाएगी सियासत

कौमी एकता दल से न समर्थन लिया, न लेंगे: आप