दिल्ली में कांग्रेस को धूल चटाने के बाद आम आदमी पार्टी [आप] की नजर अब देश के बड़े दिग्गजों को चित करने की है। पार्टी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम बड़े नेताओं के खिलाफ चुनाव मैदान में ताल ठोककर उतरने को तैयार है। आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक प्रत्येक सीट से प्रत्याशी खड़े करेगी। पटपड़गंज से विधायक चुने गए मनीष सिसोदिया ने तो यहां तक घोषणा कर दी कि
By Edited By: Updated: Thu, 12 Dec 2013 08:44 AM (IST)
नई दिल्ली [आशुतोष झा]। दिल्ली में कांग्रेस को धूल चटाने के बाद आम आदमी पार्टी [आप] की नजर अब देश के बड़े दिग्गजों को चित करने की है। पार्टी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम बड़े नेताओं के खिलाफ चुनाव मैदान में ताल ठोककर उतरने को तैयार है। आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक प्रत्येक सीट से प्रत्याशी खड़े करेगी। पटपड़गंज से विधायक चुने गए मनीष सिसोदिया ने तो यहां तक घोषणा कर दी कि अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ कुमार विश्वास चुनाव लड़ेंगे। दिल्ली की सफलता से उत्साहित पार्टी नेताओं को भरोसा है कि लोकसभा चुनाव में भी जनता कांग्रेस व भाजपा को छोड़कर उसके साथ खड़ी होगी।
अन्ना हजारे से जुड़ी और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें जंतर-मंतर पर बुधवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुने गए सभी विधायकों का परिचय कराया। उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजे से स्पष्ट है कि देश का आम आदमी कांग्रेस व भाजपा के शासन से तंग आ चुका है। हमने विकल्प दिया और उक्त दोनों पार्टियों द्वारा सभी तिकड़मबाजी के बाद भी 28 सीटों पर हमारे प्रत्याशी विजयी हुए। यह ईमानदार राजनीति की शुरूआत के संकेत हैं। केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के कई दिग्गज चुनाव लड़ते हैं इसलिए पार्टी के नेता यहां विशेष सतर्कताके साथ तैयारी करेंगे। पार्टी संयोजक ने कहा कि अब दिल्ली में होने वाले दोबारा चुनाव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव भी चुनौती के रूप में उनके सामने हैं। इस चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन देख कांग्रेस व भाजपा दोनों आप कार्यकर्ताओं की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेंगे। इसलिए पहले की तुलना में और संभलकर जनता तक अपनी बात पहुंचानी है। चुनाव तैयारी शुरू करने में फंड की कमी आड़े न आ जाए, इसके लिए आम आदमी पार्टी की वेबसाइट बुधवार देर रात से दान के लिए खोल दिए जाएंगे। स्वेच्छा से जो भी चाहे वह पार्टी के लिए दान कर सकते हैं।
अन्ना को समर्थन देने जाएंगे रालेगण सिद्धि अपने गुरु अन्ना हजारे के साथ अरविंद केजरीवाल के रिश्ते एक बार फिर करवट ले रहे हैं। केजरीवाल ने कहा है कि गुरुवार को वह अनशन कर रहे अन्ना के गांव रालेगण सिद्धि जाकर उनका समर्थन करेंगे। उधर, अन्ना ने भी अरविंद को अपने अनशन स्थल पर आने की इजाजत दे दी है। साथ ही वहां उनके संबोधन के लिए अलग मंच भी बनवाया है।
कार्यकर्ता सम्मेलन में केजरीवाल ने कहा, 'जन लोकपाल की अन्ना की मांग का हम पूरा समर्थन करते हैं। अन्ना ने राजनीतिक लोगों को मंच पर आने से मना किया है। इसलिए मैं जाकर नीचे बैठ जाऊंगा।' पिछले डेढ़ साल के दौरान केजरीवाल और अन्ना के संबंधों में कई उतार-चढ़ाव आ चुके हैं। स्थायी चुनाव चिह्न हुआ झाड़ू विधानसभा चुनाव में आप द्वारा स्वेच्छा से लिए गए चुनाव चिह्न झाड़ू को चुनाव आयोग ने स्थायी चुनाव चिह्न के रूप में आवंटित कर दिया है। पार्टी नेता कुमार विश्वास ने बताया कि आप अब इसी चुनाव चिह्न से आगामी सभी चुनाव लड़ेगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर