दिल्ली के हर परिवार को 20 हजार लीटर पानी मुफ्त
आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने पहले चुनावी वादे को पूरा करते हुए दिल्ली के हर परिवार को हर महीने 20 किलोलीटर [20 हजार लीटर] पानी मुफ्त देने का एलान कर दिया। लेकिन 20 किलोलीटर से अधिक पानी की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा दी गई मुफ्त पानी की सुविधा बिल्कुल नहीं मिलेगी। उन्हें न केवल पूरे पानी का पैसा चुकाना पड़ेगा, बल्कि जनवरी से दस फीसद की बढ़ी हुई दर का भुगतान करना पड़ेगा। यह निर्णय सोमवार को दिल्ली जल बोर्ड की बैठक में लिया गया।
नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने पहले चुनावी वादे को पूरा करते हुए दिल्ली के हर परिवार को हर महीने 20 किलोलीटर (20 हजार लीटर) पानी मुफ्त देने का एलान कर दिया है। लेकिन 20 किलोलीटर से अधिक पानी की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा दी गई मुफ्त पानी की सुविधा बिल्कुल नहीं मिलेगी। उन्हें न केवल पूरे पानी का पैसा चुकाना पड़ेगा, बल्कि एक जनवरी से दस फीसद की बढ़ी हुई दर का भुगतान भी करना पड़ेगा। यह निर्णय सोमवार को दिल्ली जल बोर्ड की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री और दिल्ली जल बोर्ड के पदेन अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने की। तबीयत खराब होने के कारण बैठक मुख्यमंत्री के कौशांबी (गाजियाबाद) स्थित आवास पर हुई। इस फैसले से करीब दस लाख उपभोक्ताओं को फायदा होगा। केजरीवाल ने हर परिवार को 700 लीटर रोजाना पानी मुफ्त देने का चुनावी वादा किया था, लेकिन अब एक परिवार को लगभग 666 लीटर मुफ्त दिया जाएगा।
केजरीवाल को तेज बुखार