Move to Jagran APP

सत्ता में आए तो खाद और बीज पर देंगे सब्सिडी : केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ग्रामीण मतदाताओं को रिझाने के लिए भूमि अधिग्रहण कानून को किसान हितैषी बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली में उनकी सरकार बनी तो हर किसान को बिजली व ट्यूबवेल का कनेक्शन दिया जाएगा। केजरीवाल रविवार को छतरपुर

By Sudhir JhaEdited By: Updated: Mon, 05 Jan 2015 08:58 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता । आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ग्रामीण मतदाताओं को रिझाने के लिए भूमि अधिग्रहण कानून को किसान हितैषी बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली में उनकी सरकार बनी तो हर किसान को बिजली व ट्यूबवेल का कनेक्शन दिया जाएगा। केजरीवाल रविवार को छतरपुर में स्थानीय प्रत्याशी करतार सिंह तंवर के समर्थन में दिल्ली डायलॉग के तहत आयोजित जनसभा में बोल रहे थे।

केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने भूमि अधिग्रहण कानून में अध्यादेश के जरिए जो बदलाव किया है उससे किसानों का शोषण होगा। किसानों की जमीन उद्योगपतियों को मिल जाएगी। इससे दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे लाखों लोग भी प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के गांवों का लाल डोरा भी बढ़ाया जाएगा जिससे यहां रहने वाले लाखों लोगों व किसानों को फायदा होगा। खेती करने वाले किसानों को बिजली व ट्यूबवेल कनेक्शन भी दिया जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पड़ोसी राज्यों की तरह दिल्ली में भी खाद व बीज पर सब्सिडी दी जाएगी। दिल्ली के बहुत से गांव ऐसे हैं जो अधिक विकसित नहीं हैं इसके बावजूद यहां से बड़े खिलाड़ी निकले हैं। यदि इन गांवों में जमीन उपलब्ध हुई तो यहां स्टेडियम, स्कूल व अस्पताल बनाए जाएंगे। हर गांव में सार्वजनिक परिवहन व मेट्रो की पहुंच को सुनिश्चित किया जाएगा। सभी गांवों में स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाएगा और पूरी दिल्ली में वाई-फाई सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने महंगाई, भ्रष्टाचार व अन्य मुद्दों पर भाजपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

पढ़ेंः चैलेंज के साथ फंड जुटाएंगे केजरीवाल