कल सुबह केजरीवाल करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात
दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मुलाकात के दौरान ही वह पीएम को रामलीला मैदान में होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमत्रंण भी देंगे। केजरीवाल और प्रधानमंत्री के बीच यह मुलाकात कल सुबह करीब 10:30 बजे होगी। इस
By Kamal VermaEdited By: Updated: Wed, 11 Feb 2015 12:58 PM (IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मुलाकात के दौरान ही वह पीएम को रामलीला मैदान में होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमत्रंण भी देंगे। केजरीवाल और प्रधानमंत्री के बीच यह मुलाकात कल सुबह करीब 10:30 बजे होगी। इस दौरान केजरीवाल के साथ जाने वालों में मनीष सिसौदिया भी होंगे।
गौरतलब है कि कल दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक तरफा प्रचंड बहुमत पाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल को फोन कर बधाई दी थी। इस चुनाव में आप ने दिल्ली की 70 सीटों में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की है। इस चुनाव में कांग्रेस जहां खाता ही नहीं खोल सकी वहीं भाजपा महज तीन पर सिमट गई। मोदी ने केजरीवाल को फोन पर बधाई के साथ-साथ दिल्ली के विकास में सहयोग देने का भी वादा किया है। फोन पर कल पीएम ने कहा कि वह दिल्ली के विकास में हर संभव मदद करेंगे। इसके लिए विभिन्न मुद्दों पर बात करने के लिए उन्होंने केजरीवाल को अपने यहां पर बुलाया था। इससे पहले आज उन्होंने केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू से मुलाकात की थी। पढ़ें: नायडू से मुलाकात के बाद गृहमंत्री से मिलेंगे केजरीवाल