'आप' का सेमीफाइनल, केजरीवाल-प्रशांत, योगेंद्र की टीम आमने-सामने
इंडियन क्रिकेट टीम सेमीफाइनल मुकाबला खेल चुकी और हार भी गई, लेकिन आम आदमी पार्टी का सेमीफाइनल अभी बाकी है। 28 मार्च को 'आप' का सेमीफाइनल यानी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण व योगेंद्र यादव ने इसके लिए फील्डिंग लगानी शुरू कर दी है। अब
नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम सेमीफाइनल मुकाबला खेल चुकी और हार भी गई, लेकिन आम आदमी पार्टी का सेमीफाइनल अभी बाकी है। 28 मार्च को 'आप' का सेमीफाइनल यानी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण व योगेंद्र यादव ने इसके लिए फील्डिंग लगानी शुरू कर दी है। अब देखना यह है कि 'आप' के सेमीफाइनल में कौन जीतता है केजरीवाल टीम या प्रशांत और योगेंद्र का खेमा। हालांकि पलड़ा भारी केजरीवाल टीम का नजर आ रहा है, लेकिन राजनीति और क्रिकेट में कब पासा बदल जाए कहा नहीं जा सकता।
सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को पार्टी से बाहर निकाला जा सकता है। प्रशांत और योगेंद्र पर पार्टी के खिलाफ राजिश रचने का आरोप है। इन दोनों को 'आप' की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) से पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अगर प्रशांत और योगेंद्र को पार्टी से बाहर निकालने में केजरीवाल सफल होते हैं, तो सेमीफाइनल वो जीत जाएंगे।