पठानकोट में शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन को केरल के सीएम ने दी श्रद्धांजलि
पठानकोट एयरबेस पर शहीद हुए लेफ्टनेंट कर्नल निरंजन पी का आज अंतिम संस्कार केरल के पालाकाड जिले में किया जाएगा। कल उनका शव पहुंचने पर केरल के सीएम समेत कई लोगों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Tue, 05 Jan 2016 12:00 PM (IST)
पलाकाड (केरल)। पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में मारे गए एनएसजी के लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन पी के शव को कल रात केरल के पालाकाड जिले उनके गृहनगर लाया गया। यहां पर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी गई। यहां पर उन्हें श्रंद्धाजलि देने वालों में केरल के मुख्यमंत्री आेमान चांडी के साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे। आज यहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन को केरल के सीएम ने दी श्रद्धांजलि, देखें तस्वीरें इससे पहले लेफ्टिनेंट कर्नल के शव को बेंगलुरू के बीईएल ग्राउंड पर कुछ समय के लिए रखा गया, जहां उन्हें कर्नाटक के सीएम समेत कई अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन पठानकोट एयरबेस पर एक बम को डिफ्यूज करने के दौरान हुए धमाके के बाद शहीद हो गए थे।पढ़ें: शिवसेना ने केंद्र को याद दिलाई अपनी चेतावनी, कहा- 'अब तो पाक को जवाब दो'