Move to Jagran APP

पहली बार केरल के राज्यपाल वोट डालेंगे

केरल में 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्यपाल पी. सतशिवम और उनकी पत्नी पहली बार वोट डालेंगे।

By Sachin BajpaiEdited By: Updated: Sat, 07 May 2016 09:25 PM (IST)
Hero Image

तिरुअनंतपुरम, आइएएनएस : केरल में 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्यपाल पी. सतशिवम और उनकी पत्नी पहली बार वोट डालेंगे। राजभवन के रिकॉर्ड के मुताबिक, केरल के किसी राज्यपाल और उनकी पत्नी ने अब तक किसी चुनाव में वोट नहीं डाले हैं।

तिरुअनंतपुरम के जिलाधिकारी बीजू प्रभाकर ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल और उनकी पत्नी की फोटो पहचान पर्ची शनिवार को उन्हें सौंप दी। राज्यपाल ने मतदाता सूची में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस सतशिवम राजभवन के पास ही एक स्कूल में वोट डालेंगे। राज्यपाल वट्टीयोरकावु विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं। इस क्षेत्र से कांग्रेस के निवर्तमान विधायक के. मुरलीधरन, माकपा के टीएन सीमा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. राजशेखरन चुनाव मैदान में हैं।

नौ लाख जब्त

इस बीच प्रेट्र के मुताबिक, तमिलनाडु में अभिनेता से राजनेता बने आर. शरतकुमार की कार से नौ लाख रुपये जब्त किए गए। तिरुचेंदुर के नजदीक नल्लूर में फ्लाइंग स्क्वायड ने कार की जांच के दौरान शनिवार का यह जब्ती की। ऑल इंडिया सामातुवा मक्काल काच्चि प्रमुख शरतकुमार अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं।