गरीब लड़कियों की शादी के लिए केरल सरकार शुरू करेगी लॉटरी
केरल सरकार ने एक साप्ताहिक लॉटरी शुरू करने का फैसला किया है। टिकटों की बिक्री से प्राप्त होने वाली धनराशि से गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी में वित्तीय मदद की जाएगी।
By Edited By: Updated: Thu, 02 Jan 2014 05:10 PM (IST)
तिरुअनंतपुरम। केरल सरकार ने एक साप्ताहिक लॉटरी शुरू करने का फैसला किया है। टिकटों की बिक्री से प्राप्त होने वाली धनराशि से गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी में वित्ताीय मदद की जाएगी।
पढ़ें:विवाह दो आत्माओं के मिलन का महापर्व है कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में ' मंगल्या लॉटरी' योजना को मंजूरी दी गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि टिकटों की बिक्री से होने वाली आय का इस्तेमाल बीपीएल परिवार की लड़कियों की शादी के लिए तीस हजार रुपये देने के लिए किया जाएगा। यही नहीं एक लाख से कम आय वाले गरीबी रेखा से ऊपर [एपीएल] परिवारों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि पिछले साल राज्य के बजट में प्रस्तावित 'मंगल्यानिधि' योजना के अंतर्गत इस लॉटरी को लाया जा रहा है। इसमें वैवाहिक हॉलों पर उपकर लगाया जाना प्रस्तावित था। हालांकि इससे पर्याप्त धनराशि इकट्ठा नहीं होने पर सरकार ने लॉटरी योजना शुरू करने पर विचार किया। इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए समाज कल्याण विभाग नोडल एजेंसी होगी और कलेक्टरों की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय समितियां लाभार्थियों का चयन करेंगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर