जाकिर नाईक के खिलाफ कार्रवाई पर फैसला नहीं : रिजिजू
इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के बारे में किसी कार्रवाई के बारे में गृहराज्य मंत्री ने कहा कि अभी इस विषय में फैसला नहीं किया गया है।
By Lalit RaiEdited By: Updated: Wed, 06 Jul 2016 07:30 AM (IST)
नई दिल्ली, प्रेट्र । विवादित भारतीय इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक के खिलाफ कार्रवाई पर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है। ढाका के रेस्तरां का एक हमलावर रोहन इम्तियाज जाकिर का अनुयायी था। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने पत्रकारों को बताया, 'हम व्यक्तियों पर प्रतिबंध नहीं लगाते।
हम संगठनों को प्रतिबंधित करते हैं। अभी तक बांग्लादेश से कोई औपचारिक अनुरोध नहीं मिला है। अगर वे हमसे अनुरोध करेंगे, तो हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है।' एक बांग्लादेशी समाचार पत्र के मुताबिक, आवामी लीग नेता का पुत्र रोहन इम्तियाज पिछले साल फेसबुक पर प्रचार में जुटा था जिसमें वह जाकिर नाईक का उद्धरण दिया कता था। पीस टीवी पर अपने व्याख्यानों में जाकिर नाईक कथित रूप से सभी मुस्लिमों से आतंकवादी बनने के लिए कहता है।