Move to Jagran APP

डीयू पर सोशल मीडिया में दंगल, रिजिजु बोले, छात्रा को कौन कर रहा है भ्रमित

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजु ने सवाल उठाया है कि रामजस कालेज में हुई घटना की फेसबुक पर निंदा करने वाली छात्रा को किसने भ्रमित किया है।

By Mohit TanwarEdited By: Updated: Mon, 27 Feb 2017 08:47 PM (IST)
Hero Image
डीयू पर सोशल मीडिया में दंगल, रिजिजु बोले, छात्रा को कौन कर रहा है भ्रमित

नई दिल्ली, प्रेट्र। दिल्ली विश्वविद्यालय में मचे घमासान पर सोशल मीडिया में दंगल छिड़ गया है। छात्रा की पोस्ट पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने प्रतिक्रिया दी तो विपक्षी दल भी इस लड़ाई में कूद पड़े। कांग्रेस व आप ने प्रतिक्रिया में भाजपा को गुंडों व छिछोरों की पार्टी तक करार दे दिया।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजु ने सवाल उठाया है कि रामजस कालेज में हुई घटना की फेसबुक पर निंदा करने वाली छात्रा को किसने भ्रमित किया है। लेडी श्रीराम कालेज की छात्रा गुरमेहर कौर की फेसबुक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए रिजिजु ने अचरज जताया कि छात्रा को ऐसा करने के लिए किसी ने तो उकसाया होगा। गुरमेहर कौर के इस कृत्य से राष्ट्र विरोधी ताकतों को बल मिल रहा है।

उधर, विपक्षी दलों ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। आम आदमी पार्टी के आशुतोष ने ट्विट किया कि अभी तक भाजपा व आरएसएस के एक भी व्यक्ति ने इस बात की निंदा नहीं की कि छात्रा गुरमेहर को फेसबुक पर जान से मारने और दुष्कर्म की धमकी दी जा रही हैं। कांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट से कहा गया कि जब एक छात्रा निष्पक्ष और निर्भीक होकर विचार व्यक्त करती है तो भाजपा को उसका दिमाग प्रदूषित दिखाई देता है। कोई शांति की बात करता है तो भाजपा उसे नफरत से जवाब देती है।

यह भी पढ़ें: बीएमसी मेयर को लेकर भाजपा अौर शिवसेना में जारी है शीतयुद्ध

रविवार रात को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी खासे आक्रामक दिखे। उन्होंने ट्विट किया कि ये भाजपा है, छिछोरों और गुंडों की पार्टी। एक छात्रा को दुष्कर्म और हत्या की धमकी दी जा रही है। ये खुद को देशभक्त कहते हैं। अब सभी लोग भाजपा के खिलाफ खड़े होकर इन्हें सबक सिखाएं। सीपीआइ (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने भाजपा व आरएसएस की निंदा करते हुए छात्रा को सुरक्षा देने को कहा तो पूर्व अटार्नी जनरल सोली सोराबजी ने भी छात्रा गुरमेहर कौर को धमकी देने को दुखद करार दिया है।

भाजपा सांसद ने दाऊद से की तुलना

कर्नाटक के मैसूर से भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने गुरमेहर कौर की तुलना अंडरव‌र्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम से की है। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्टर लगाया है। इसमें एक तरफ गुरमेहर है तो दूसरी तरफ दाऊद। एक सेना के अधिकारी की बेटी है तो दूसरा पुलिस कर्मी का बेटा। छात्रा के हाथ में कार्ड है कि पाक ने उसके पिता को नहीं मारा बल्कि युद्ध ने मारा। दाऊद की फोटो के साथ लिखा है कि 1993 में उसने किसी को नहीं मारा बल्कि बमों ने मारा। इसमें एक कैप्शन भी है कि दाऊद देश विरोधी गतिविधियों के लिए अपने पिता के नाम का सहारा तो नहीं ले रहा।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने की पीएम के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग

मैने नहीं बल्ले ने बनाए रन: सहवाग

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी लड़ाई में कूद गए हैं। छात्रा गुरमेहर कौर के पोस्टर पर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि दो तिहरे शतक मैने नहीं बल्कि मेरे बल्ले ने लगाए। सहवाग की इस पोस्ट पर कई लोगों ने तीखी निंदा की है लेकिन अभिनेता रणदीप हुड्डा ने उनका समर्थन करते हुए लिखा कि छात्रा को राजनीतिक मोहरा बनाया जा रहा है।