कीर्ति के निलंबन पर बंटी भाजपा, मार्गदर्शक मंडल चाहता है जेटली के खिलाफ हो जांच
वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि आजाद के निलंबन से पार्टी को फायदा नहीं होगा और डीडीसीए का मामला बड़ा होकर सामने आएगा।
नई दिल्ली। डीडीसीए मामले की वजह से भाजपा में अनुशासनहीनता के आरोप झेल रहे कीर्ति आजाद को बुधवार को पार्टी ने सस्पेंड कर दिया। इसके बाद गुरुवार को दोपहर में पार्टी के वरिष्ठ नेता और मार्गदर्शकोें की बैठक हुई। आधे घंटे तक चली इस बैठक के बाद लालकृष्ण आडवाणी वहां से रवाना हो गए।
सूत्रों के अनुसार बैठक में यह कहा गया कि कीर्ति आजाद पर पार्टी के कदम से गलत संदेश गया है कि व्हिसलब्लोअर्स को पार्टी दबा रही है। इसके अलावा आला नेता यह भी चाहते हैं कि जेटली के खिलाफ आरोपों की पार्टी जांच कराए। वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि आजाद के निलंबन से पार्टी को फायदा नहीं होगा और डीडीसीए का मामला बड़ा होकर सामने आएगा।
पढ़ेंः कीर्ति के समर्थन में उतरे स्वामी, बोले- ईमानदार सांसद हैं, निलंबन सही नहीं
मालूम है कि कीर्ति आजाद ने पार्टी से सस्पेंड होने के बाद मार्गदर्शक मंडल से मांग की थी कि वो इस मामले में हस्तक्षेप करें। जानकारी के अनुसार बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी के अलावा पार्टी के मार्गदर्शक मंडल अन्य सदस्य यशवंत सिन्हा और शांताकुमार भी मौजूद थे।
पढ़ेंः भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर मिली सजा : कीर्ति आजाद