Move to Jagran APP

जानिए हार्दिक पटेल के बारे में जिसने हिला दी गुजरात सरकार

आंदोलन.. रैली.. लोगों को आकर्षित करने के हर पैतरें में माहिर हार्दिक लंबे समय से पटेल/पटीदार समुदाय की आवाज बने हुए हैं। चौंकाने वाली बात यह कि हार्दिक के पिता लंबे समय से गुजरात में भाजपा के साथ जुड़े हुए हैं।

By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Tue, 25 Aug 2015 12:32 PM (IST)

नई दिल्ली। पटेल/पटीदार समुदाय के मसीहा बन चुके हार्दिक पटेल महज 22 वर्ष के हैं। इस 22 वर्षीय लड़के ने गुजरात सरकार की नींद उड़ा रखी है। आंदोलन.. रैली.. लोगों को आकर्षित करने के हर पैतरें में माहिर हार्दिक लंबे समय से पटेल/पटीदार समुदाय की आवाज बने हुए हैं। चौंकाने वाली बात यह कि हार्दिक के पिता लंबे समय से गुजरात में भाजपा के साथ जुड़े हुए हैं। लेकिन हार्दिक पर इसका तनिक भी असर नहीं है।

छोटी सी रैली को दिया विशाल रूप

22 वर्ष के हार्दिक ने ही 6 जुलाई को गुजरात के महेसाणा में आयोजित एक छोटी-सी रैली को अब विशाल रूप दे दिया है। वे हार्दिक पटेल ही हैं, जिन्होंने बीते सोमवार को सूरत में आयोजित रैली में 5 लाख से अधिक पटेलों को एक ही जगह एकत्रित कर दिखाया। हार्दिक ने आज की महारैली में 25 लाख पाटीदार पटेलों के एकत्रित होने की बात कही थी जो कि सच साबित होती दिख रही है। अभी तक रैली में नौ लाख लोग एकत्रित हो चुके हैं।

सेवादल से अलग होकर सरदार पटेल सेवादल शुरू किया

अहमदाबाद से करीब 80 किलोमीटर दूर वीरमगाम तहसील के चंद्रनगर गांव में रहने वाले हार्दिक पटेल वाणिज्य विषय से स्नातक हैं। उन्होंने साल 2011 में सेवादल से अलग होकर वीरमगाम में एसपीजी यानी सरदार पटेल सेवादल शुरू किया था। हार्दिक के पिता भाजपा पार्टी से जुड़े हुए हैं।