Move to Jagran APP

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की संपत्ति पर विवाद

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की संपत्ति पर बंगाल में विवाद खड़ा हो गया है। उनके परिजनों ने दक्षिण 24 परगाना जिला स्थित कोडलिया आवास को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। परिजनों का कहना है कि यह आवास नेताजी का नहीं है और न ही इंडियन नेशलन आर्मी से इसका कुछ लेना-देना है। मालूम हो कि ममता सरका

By Edited By: Updated: Thu, 28 Feb 2013 08:29 AM (IST)

कोलकाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की संपत्ति पर बंगाल में विवाद खड़ा हो गया है। उनके परिजनों ने दक्षिण 24 परगाना जिला स्थित कोडलिया आवास को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। परिजनों का कहना है कि यह आवास नेताजी का नहीं है और न ही इंडियन नेशलन आर्मी से इसका कुछ लेना-देना है। मालूम हो कि ममता सरकार इस आवास को अधिगृहीत कर नेताजी की याद में संरक्षित करना चाहती है।

मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि इस भवन में सिर्फ दो कमरे हैं जो नेताजी के पिता जानकी नाथ के वंशज के नाम हैं। बाकी भवन में नेताजी के अन्य रिश्तेदार रहते हैं। पत्र में यह भी लिखा गया है कि नेताजी एक बार जिले के दौरे पर आए थे तो अपने दादाजी द्वारा बनवाए गए इस भवन में पहुंचे, लेकिन उनके यहां रात बिताने का कोई प्रमाण नहीं है। परिजनों की तरफ से प्रवक्ता चंद्र कुमार बोस ने कहा कि नेताजी का जन्म कटक में हुआ था। उनका जीवन कई स्थानों पर बीता। नेताजी ने कभी अपना घर नहीं बनाया। कभी अपने पिता के घर में रहे तो कभी भाई के। उनके पिता का घर एल्जिन रोड पर है जिसे पहले ही नेताजी भवन बनाया जा चुका है। कोडलिया स्थित भवन में रहने वाले नेताजी के एक रिश्तेदार ने कहा कि ममता किसी के घर में घुसकर सिर्फ इस लिए अधिगृहीत नहीं कर सकती क्योंकि उसके बरामदे में नेताजी ने कदम रखा था। परिजनों ने यह भी मांग की है कि वहां से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित नेताजी की जमीन का उपयोग लोगों के हित में शिक्षा व स्वास्थ्य केंद्र खोलकर किया जाए। साथ ही कहा है कि सरकार नेताजी का स्मारक बनवाना चाहती है, लेकिन स्मारक तो उनका बनता है जिसके मृत्यु के दिन व स्थान की जानकारी हो।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर