अमेठी से आज पर्चा भरेंगे कुमार विश्वास, केजरीवाल भी करेंगे प्रचार
आम आदमी पार्टी [आप] के नेता और अमेठी से पार्टी के प्रत्याशी कुमार विश्वास मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ पार्टी के कुछ बड़े नेताओं के साथ होने की भी संभावना जताई जा रही है। पिछले ही दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी से पर्चा दाखिल करने के दौ
अमेठी। आम आदमी पार्टी [आप] के नेता और अमेठी से पार्टी के प्रत्याशी कुमार विश्वास मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ पार्टी के कुछ बड़े नेताओं के साथ होने की भी संभावना जताई जा रही है। पिछले ही दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी से पर्चा दाखिल करने के दौरान ही उन्होंने रोड शो कर अपनी झाड़ू चलाओ, कांग्रेस हटाओ अभियान समाप्त किया था। यहां पर सात मई को मतदान होगा। इस सीट पर भाजपा ने स्मृति इरानी ने इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।
महात्मा गांधी के पौत्र राजमोहन गांधी भी कुमार के प्रचार को अमेठी आने वाले हैं। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 20 अप्रैल से 22 अप्रैल व इसके बाद एक व दो मई को अमेठी में रहेंगे। इस दौरान उनकी सभी विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां व जनसभाएं होंगी। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री मनीष सिसौदिया 27 अप्रैल से 29 अप्रैल तक सभाएं करेंगे। राखी बिड़ला 27 अप्रैल से अमेठी में रहकर जनसंपर्क करेंगी। शाजिया इल्मी 17 अप्रैल को अमेठी के तिलोई से सभाओं की शुरूआत करेंगी। वह अमेठी में 20 अप्रैल तक रहेंगी।