शोएब की धमकी के बाद कुमार विश्वास ने मांगी माफी
आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को समर्थन दे रहे जदयू विधायक शोएब इकबाल ने समर्थन वापस लेने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि कि अगर आप नेता कुमार विश्वास ने मुहर्रम पर दिया विवादास्पद बयान वापस नहीं लिया तो वह समर्थन वापस ले लेंगे। विवाद बढ़ता देख कुमार विश्वास ने अपने पुराने बयान पर माफी मांग ली है। वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि यह मामला सालों पुराना है। विश्वास पहले भी इस पर माफी मांग चुके हैं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को समर्थन दे रहे जदयू विधायक शोएब इकबाल ने समर्थन वापस लेने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि कि अगर आप नेता कुमार विश्वास ने मुहर्रम पर दिया विवादास्पद बयान वापस नहीं लिया तो वह समर्थन वापस ले लेंगे। विवाद बढ़ता देख कुमार विश्वास ने अपने पुराने बयान पर माफी मांग ली है। वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि यह मामला सालों पुराना है। विश्वास पहले भी इस पर माफी मांग चुके हैं।
जदयू नेता का आरोप है कि एक कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने मुहर्रम को लेकर मजाकिया टिप्पणी की थी। इकबाल ने कहा कि किसी धार्मिक समारोह को लेकर इस तरह की टिप्पणी चौंकाने वाली और अपमानजनक है। कुमार विश्वास ने बताया कि यह मामला वर्ष 2005 का है। उनके बयान को भाजपा ने वीडियो के जरिये कांट-छांटकर दिखाया है। अपने इस बयान पर वह पहले भी माफी मांग चुके हैं। उनकी मंशा किसी की धार्मिक भावना आहत करने की नहीं थी। अब यह शोएब पर है कि वह किसे समर्थन दें या न दें।