Move to Jagran APP

'तो हजार बार माफी मांगूंगा'

अमेठी में राहुल गांधी को घेरने की तैयारी में जुटे आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास नस्लवाद के मामले में उलझते दिख रहे। कुछ साल पहले कविता के माध्यम से मलयाली नर्सो पर की गई टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि मामूली जुमले पर कांग्रेस सियासत कर रही है। अगर मैंने कोई गलती की है तो हजार बार माफी मागूंगा।

By Edited By: Updated: Wed, 22 Jan 2014 09:40 AM (IST)
Hero Image

अमेठी [जासं]। अमेठी में राहुल गांधी को घेरने की तैयारी में जुटे आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास नस्लवाद के मामले में उलझते दिख रहे। कुछ साल पहले कविता के माध्यम से मलयाली नर्सो पर की गई टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि मामूली जुमले पर कांग्रेस सियासत कर रही है। अगर मैंने कोई गलती की है तो हजार बार माफी मागूंगा।

कुमार ने कवि सम्मेलन में केरल की नर्सो की शक्ल-सूरत पर टिप्पणी की थी। टिप्पणी के बावत कुमार ने मंगलवार को यहां कहा कि उन्होंने कवि के नाते श्रोताओं को हंसाने के लिए महज एक जुमला पढ़ा था। अब छह साल बाद जब मैं सियासत में कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को अमेठी में चुनौती दे रहा हूं तो कांग्रेस व भाजपा साथ मिलकर हमें बदनाम करने की हर मुमकिन कोशिश में लगी हैं।

जो लोग कल तक हमारी कविताओं पर तालियां बजाते थे और ध्यानमग्न होकर उसे सुनते थे, वही आज विरोध कर रहे हैं। अगर मेरी किसी बात से मलयाली बहनों का अपमान हुआ है तो इसके लिए मैं हजार बार माफी मांगता हूं। रही बात मुकदमों की तो मैं इनसे डरने वाला नहीं।

पढ़े : अब दक्षिण भारतीय नर्सो पर रंगभेदी टिप्पणी में फंसे कुमार विश्वास

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर