वसुंधरा के बेटे दुष्यंत की कंपनी में ललित मोदी ने लगाए थे 11.63 करोड़ रुपए
पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के खिलाफ की जा रही प्रवर्तन निदेशालय की जांच में पता चला है कि उसने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह की कंपनी में निवेश किया था। झालवार-बारन से सांसद दुष्यंत की कंपनी में ललित मोदी ने 11.63 करोड़ का निवेश किया
By anand rajEdited By: Updated: Wed, 17 Jun 2015 12:01 PM (IST)
नई दिल्ली। पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के खिलाफ की जा रही प्रवर्तन निदेशालय की जांच में पता चला है कि उसने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह की कंपनी में निवेश किया था। झालवार-बारन से सांसद दुष्यंत की कंपनी में ललित मोदी ने 11.63 करोड़ का निवेश किया था।
प्रवर्तन निदेशालय के एक सूत्र ने बताया कि मोदी की फर्म आनंद हैरिटेज होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को मॉरीशस की अज्ञात कंपनी विल्टन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड से मिले 21 करोड़ रुपए मिले थे। इसकी जांच में पता चला कि इस पैसे का कुछ हिस्सा दुष्यंत की फर्म नियांत हैरिटेज होटल्स प्राइवेट लिमिटेड में लगाया गया था।ये भी पढ़ेंः ललित मोदी मामले में नया मोड़, राजस्थान में पुर्तगाली अस्पताल पर सवाल यह भुगतान अप्रैल 2008 में 3.80 करोड़ रुपए के असुरक्षित लोन के जरिये किया गया था और बाद में दो किश्तों में 815 शेयर हासिल किए गए थे। कुल मिलाकर 11.63 करोड़ रुपए मोदी ने दुष्यंत की फर्म में ऋण और शेयरों की खरीद के जरिये ट्रांसफर किए थे। मोदी की आनंद हैरिटेज ने दुष्यंत की फर्म के शेयर खरीदने के लिए असमान्य कीमत की पेशकश की थी।
यह लेन-देन उस वक्त किया गया था, जब राजस्थान की मुख्यमंत्री के रूप में राजे का पहला कार्यकाल था। इस लेन-देन ने जांचकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। मोदी ने 10 रुपए कीमत के 815 शेयरों को 96 हजार 180 रुपए प्रति शेयर के प्रीमियम में खरीदा था। इसके लिए उन्होंने 7.80 करोड़ रुपए का भुगतान किया था।ये भी पढ़ेंः ललित मोदी की ईडी को चुनौती, आरोप साबित करके दिखाए
सूत्रों का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय इस बात की जांच करेगा कि जब मोदी ने यह शेयर खरीदे थे, उस वक्त कंपनी का बिजनेस इतना था या होटल के पास इतनी संपत्ित थी कि वह शेयरों के मूल्य को जायज ठहरा सके। नियांत हैरिटेज होटल्स में दुष्यंत और उनकी पत्नी निहारिका डायरेक्टर हैं। इसमें दोनों ने 50-50 हजार रुपए निवेश किए। इस कंपनी की आधिकारिक पूंजी 10 लाख रुपए है। वर्ष 2005 में जब यह कंपनी बनी थी, तब उसके शेयर की कीमत 10 रुपए थी। साभारः नई दुनियाये भी पढ़ेंः ललित मोदी की ईडी को चुनौती, आरोप साबित करके दिखाए