Move to Jagran APP

ललित मोदी ने तोड़ी चुप्पी, आज करेंगे बड़े खुलासे

ट्रैवल वीजा मामले को लेकर एक और विवाद में घिरे आइपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने पहली बार इस प्रकरण पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। सोमवार को उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कई ट्वीट लिखकर इसे राजनीतिक मुद्दा बना रही कांग्रेस पर जवाबी हमला किया। मोदी ने कहा

By Sachin kEdited By: Updated: Tue, 16 Jun 2015 10:00 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। ट्रैवल वीजा मामले को लेकर एक और विवाद में घिरे आइपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने पहली बार इस प्रकरण पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। सोमवार को उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कई ट्वीट लिखकर इसे राजनीतिक मुद्दा बना रही कांग्रेस पर जवाबी हमला किया। मोदी ने कहा कि युद्ध में कोई विजेता नहीं होता है। यह बात मैं जानता हूं। लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं टिका रहूंगा। खेल तो अब शुरू हुआ है। एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि युद्ध जीतने के लिए मैं लड़ाई हारना पसंद करूंगा।

उधर, मुंबई में मोदी के वकील महमूद आब्दी ने भी कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया। देर शाम आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि ए. राजा से लेकर जमाई राजा तक का रिकॉर्ड रखने वालों को इस मामले में बोलने का कोई अधिकार नहीं है। मोदी द्वारा आइपीएल का हिस्सा रही कोच्चि टीम में शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की स्वेट इक्विटी का खुलासा करने के कारण कांग्रेस उन्हें निशाना बना रही है।

गौरतलब है कि इसी खुलासे के बाद थरूर को केंद्रीय मंत्री पद से त्यागपत्र देना पड़ा था। इसके कुछ घंटे बाद मोदी ने ट्विटर पर आज की प्रेसवार्ता को महज एक झलक करार दिया। उन्होंने खुद के मोंटीनीग्रो पहुंच जाने की जानकारी देते हुए मंगलवार को एक चैनल पर बड़े खुलासे करने का संकेत दिया।

भगोड़ा कहने पर आपत्ति
आब्दी के अनुसार ललित मोदी भगोड़े नहीं हैं। आब्दी ने कहा कि दाऊद गिरोह से खतरा होने के बावजूद 15 जून, 2010 को उनकी विशेष सुरक्षा हटा ली गई थी। इस कारण उन्हें लंदन में रहना पड़ रहा है। वह लंदन में वहां की अदालत की अनुमति से रह रहे हैं। अब तक किसी अदालत ने उन्हें दोषी करार नहीं दिया है। इसलिए भगोड़ा शब्द का उपयोग उनके लिए नहीं किया जा सकता।

ब्लू कॉर्नर नोटिस से इंकार
आब्दी के अनुसार, ललित मोदी के विरुद्ध इंटरपोल ने कोई ब्लू कॉर्नर नोटिस नहीं जारी किया है। सबको पता है कि वह लंदन में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से मोदी लंदन आए हैं, वह ईडी और मुंबई पुलिस के संपर्क में हैं। बता दें कि ब्लू कॉर्नर नोटिस यह पता लगाने के लिए जारी करती है कि आरोपी कहां रह रहा है?

परेशान करते रहे संप्रग के मंत्री
ललित मोदी के वकील ने संप्रग सरकार के तीन मंत्रियों का नाम लेते हुए कहा कि पी. चिदंबरम, सलमान खुर्शीद और शशि थरूर लंदन में ललित मोदी को परेशान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने गलत तरीके से कानूनी प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर मोदी को लंदन में नहीं ठहरने देने का प्रयास कर रहे थे।

जुर्माना लगाएगा ईडी
प्रवर्तन निदेशालय ललित मोदी और अन्य के खिलाफ फेमा उल्लंघन के 16 मामलों में जुर्माना लगाने की तैयारी कर रहा है। ईडी के सूत्रों के अनुसार, टी-20 के विभिन्न संस्करणों में आर्थिक अनियमितता के चलते 1,700 करोड़ का जुर्माना लगाया जा सकता है। निदेशालय मोदी के खिलाफ मनी लांड्रिंग के तीसरे मामले की जांच कर रहा है। इसकी नजर 2009 में क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा मीडिया अधिकार देने में धन की हेराफेरी पर भी है।

पढ़ेंः मोदी पर कांग्रेस ने साधा निशाना