Move to Jagran APP

मोदी के 'कांग्रेस फ्री इंडिया' के जवाब में लालू का 'कांग्रेस विद इंडिया'

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने माना है कि 200

By Edited By: Updated: Thu, 27 Feb 2014 10:28 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने माना है कि 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन न करना उनकी भूल थी। उन्होंने एक बार फिर से आगामी आम चुनाव में कांग्रेस का साथ देने के साथ देश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार लाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि राहुल के सामने नरेंद्र मोदी की कोई तुलना ही नहीं है।

लालू ने मोदी द्वारा दिए गए 'कांग्रेस फ्री इंडिया के जवाब में कांग्रेस विद इंडिया' का भी नारा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही देश को आगे की राह पर लेकर जा सकती है। इस दौरान उन्होंने मोदी के राज में हुए गुजरात दंगों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इन दंगों में उन्होंने जो कीर्तिमान स्थापित किया उसकी बदौलत यूरोपियन देशों ने अपने नागरिकों को गुजरात में जाने से मना तक कर दिया था।

एक निजी चैनल पर पूछे गए सवालों के जवाब में लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे। उन्होंने बिहार में राजद को तोड़ने की साजिश रखने का आरोप लगाकर नीतीश को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि सत्रह वर्षो तक भाजपा और नीतीश की पार्टी के बीच प्रेमालाप चलता रहा। लेकिन बाद में वह टूट गया, जिसके चलते वह अल्पमत में आ गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने उनके विधायकों को लालच देकर अपनी और शामिल करने का घिनौना काम किया है।

पार्टी में बगावत रोकने में कामयाब हुए लालू, साथ आए 13 में से नौ विधायक

टूट गया जोड़-तोड़ के महारथी का कुनबा

अब लालू के नाम पर भी खुल गई चाय की दुकान

नीतीश का लालू को जोर का झटका, 13 विधायक सरकार के संग

इस कार्यक्रम में लालू ने राहुल और मोदी के बीच किसी तरह की तुलना करने से भी इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का मकसद सांप्रदायिक ताकतों को रोकने से है। इस दौरान उन्होंने मोदी पर चुटकी भी ली। उन्होंने कहा कि गुजरात दंगों से दुखी तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मोदी को बार-बार राजधर्म निभाने की सलाह दी थी, लेकिन मोदी ने उनकी बात न मानकर वाजपेयी का घोर अपमान किया।