Move to Jagran APP

लालू ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- अब एनआरआई हो गए हैं मोदी

स्‍वस्‍थ होने के बाद राजनीतिक मैदान पर वापसी करते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर बयानों का चौका-छक्‍का लगाना शुरू कर दिया है।

By Sanjay BhardwajEdited By: Updated: Tue, 18 Nov 2014 11:55 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। ढाई महीने बाद स्वस्थ होकर राजनीतिक मैदान पर वापसी करते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर बयानों का चौका-छक्का लगाना शुरू कर दिया है। उन्होंने पहला हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोला है।

पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टिप्पणी करते हुए लालू ने कहा कि अब वे एनआरआई हो गए हैं। उन्हें देश की जनता से कोई मतलब नहीं है। लालू ने कल भी अपनी सभाओं में मोदी पर हमला किया था। उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव में मोदी ने काले धन की वापसी और अच्छे दिन का चारा डाला जिसमें आम जनता फंस गई। लेकिन अब सत्ता में आने के बाद उनके दावे पूरी तरह से खोखले साबित हो रहे हैं।

झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को तीन सभाओं को संबोधित किया। वहीं आज पीएम मोदी पर हमला करते हुए लालू ने कहा कि मोदी ने जनता को धोखा दिया है।उन्होंने काले धन का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी ने 100 दिनों में इसे वापस लाने का वादा किया था, लेकिन अब वे केवल हवाबाजी कर रहे हैं।

उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह बताएं कि आखिर कहां और कितना काला धन छिपा हुआ है।

पढ़ें : मोदी के खिलाफ बना महागठबंधन; सपा, जदयू व राजद फिर हुए एकजुट

पढ़ें : सत्ता में आने के बाद कहां गए मोदी के अच्छे दिन : लालू