दामाद की पैरवी में जुटे लालू प्रसाद
राव इंद्रजीत सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद हरियाणा की गुड़गांव लोकसभा सीट पर कांग्रेसी नेताओं में टिकट हासिल करने की होड़ तेज हो गई है। रेवाड़ी के अलावा महेंद्रगढ़ व गुड़गांव के भी कई नेता टिकट की दौड़ में शामिल हो गए हैं। बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के पुत्र व युवक कांग्रेस
By Edited By: Updated: Sat, 22 Feb 2014 07:37 AM (IST)
रेवाड़ी [जासं]। राव इंद्रजीत सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद हरियाणा की गुड़गांव लोकसभा सीट पर कांग्रेसी नेताओं में टिकट हासिल करने की होड़ तेज हो गई है। रेवाड़ी के अलावा महेंद्रगढ़ व गुड़गांव के भी कई नेता टिकट की दौड़ में शामिल हो गए हैं।
बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के पुत्र व युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चिरंजीव राव भी टिकट की दौड़ में शामिल है। दामाद होने के कारण राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव उनकी दिल्ली दरबार में ठोस पैरवी कर रहे हैं। चिरंजीव राव के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राव रामसिंह के बेटे संजय राव भी टिकट हासिल करने की जुगत में लगे हुए हैं। गुड़गांव से कांग्रेस की टिकट के लिए पार्टी के पूर्व प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने भी आवेदन किया है, लेकिन रेवाड़ी के अलावा महेंद्रगढ़ के नेताओं का भी नाम चर्चा में है। महेंद्रगढ़ के विधायक व मुख्य संसदीय सचिव राव दान सिंह को भी पार्टी गुड़गांव से चुनावी मैदान में उतार सकती है। कुछ दिनों से एक नया नाम भी हवा में तैरने लगा है। पार्टी के ही कुछ नेता यह कह रहे हैं कि शर्मिला टैगोर जैसी किसी बड़ी फिल्मी हस्ती को गुड़गांव के मैदान में उतारकर कांग्रेस राव इंद्रजीत सिंह जैसे नेता को टक्कर दे सकती है। इसके अलावा गुड़गांव के कांग्रेसी राव धर्मपाल को भी मजबूत उम्मीदवार बता रहे हैं। पढ़ें : लालू के दामाद चिरंजीव ने ठोंकी गुड़गांव से दावेदारी
लालू प्रसाद के दामाद होने के कारण चिरंजीव राव की दिल्ली दरबार में पैरवी कमजोर नहीं है। चिरंजीव के पिता बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव भी बेटे के लिए पैरवी कर रहे हैं। यदि चिरंजीव की लाटरी खुलेगी तो इस में बड़ा योगदान लालू की पैरवी का भी रहेगा। सूत्रों की मानें तो लालू ने कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं से चिरंजीव राव की पैरवी शुरू कर दी है। वैसे राहुल गांधी फार्मूले की बात करें तो गुड़गांव सीट इस बार उस उम्मीदवार को सौंपी जाएगी, जो जनता की राय पर खरा उतरेगा।