Move to Jagran APP

पीएम मोदी के नए मंत्रिमंडल में वकील, डॉक्टर और पीएचडी धारक शामिल

मंगलवार को प्रधानमंत्री ने जो कैबिनेट विस्तार किया है उसमें डॉक्टर, वकील और पीएचडी धारकों को भी जगह मिली है।

By Rajesh KumarEdited By: Updated: Tue, 05 Jul 2016 07:23 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को जिन नए चेहरों को अपने मंत्रिमंडल में जगह दी है उनमें छह डॉक्टर, एक कैंसर सर्जरी के विशेषज्ञ और एक पीएचडी धारक शामिल हैं। इसके अलावा, चार मंत्री पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री धारक हैं, पांच ग्रेजुएट और दो अंडर ग्रेजुएट हैं।

जो छह वकील मंत्री बने हैं वो है- पीपी चौधरी जो सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर चुके हैं। इसके अलावा, विजय गोयल, फग्गन सिंह कुलस्ते, अर्जुन राम मेघवाल, एस.एस. अहलुवालिया और राजन गोहैं शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- अटल-आडवाणी के करीबी को भी PM मोदी ने बनाया मंत्री, जानें खूबियां

सुभाष राम राव भामरे ही एक मात्र ऐसे मंत्री है नए शामिल किए गए मंत्रियों में सिर्फ मेडिकल बैकग्राउंड से हैं। वह कैंसर सर्जरी के बड़े सुपर स्पेशलिस्ट हैं।

कृष्ण राज, अनुप्रिया पटेल, सीआर चौधरी, और अनिल दवे पोस्ट ग्रेजुएट हैं जबकि एम.जे. अकबर, रमेश जिगजिन्गी, जसवंत सिंह भाभोर, पुरषोत्तम रूपाला और मानसुख मांडविया ग्रेजुएट हैं।