जाकिर नाइक पर कसा शिकंजा, पीस टीवी के प्रसारण करने पर रद होगा लाइसेंस
सरकार ने जाकिर नाइक के पीस टीवी के प्रसारण पर रोक लगा दी है। सरकार ने सख्त हिदायत दी है कि यदि किसी ने भी इसका प्रसारण किया तो तुरंत उसका लाइसेंस रद कर दिया जाएगा।
नई दिल्ली। इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक और उपदेशक जाकिर नाइक पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। एएनआई के मुताबिक सरकार ने यह साफ कर दिया है कि यदि किसी केबल ऑपरेटर ने पीस टीवी का प्रसारण किया तो उसका लाइसेंस तत्काल रद कर दिया जाएगा। सरकार ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से कहा है कि वह जाकिर के भाषणों को देखें और यदि इनमें कुछ भी गलत निकलता है तो कार्रवाई करें। दूसरी ओर गृहमंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक जाकिर नाइक को मिली एफसीआरए क्लियरेंस को भी जांचने की बात कही गई है। गौरतलब है कि उसके पीस टीवी का प्रसारण दुनिया के कई मुल्कों में खासकर इस्लामिक देशों में होता है।
इससे पूर्व कल जाकिर के मुंबई स्थित ऑफिस पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। हालांकि यह केवल एहतियातन ही था। वहीं मुंबई के पूर्व एटीएस प्रमुख केपी रघुवंशी के मुताबिक वर्ष 2006 में एटीएस ने उससे पूछताछ भी की थी। ढ़ाका के आतंकी हमले में शामिल एक आतंकी के नाइक के भाषणों से प्रभावित होने की खबर के बाद सरकार लगातार जाकिर पर नजर रख रही है। अब सरकार जाकिर की संस्थाओं को मिलने वाले विदेशी फंड की भी जांच कराने की बात कर रही है।
जानिए, आखिर कौन है जाकिर नाइक और कैसे बना भड़काऊ उपदेशक
वहीं भाजपा के सांसद किरिट साेमैया ने कहा है कि वह आगामी संसद सत्र में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएंगे।गौरतलब है कि कल केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने जाकिर नाइक के भाषणों को बेहद आपत्तिजनक करार दिया था। उनका कहना था कि सरकार इन भाषणों को सुननेे के बाद उसपर जरूरी कार्रवाई करेगी।
जाकिर नाइक की बोली जहरीली, वेंकैया ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई
जाकिर के साथ उसका मंच साझा करने वाले कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उनके साथ श्रीश्री रविशंकर ने भी मंच साझा किया था और उनके जैसे रिश्ते श्रीश्री रविशंकर के साथ हैं वैसे ही जाकिर के साथ भी हैं। इस मुद्दे पर वह पहले ही कह चुके हैं कि यदि जाकिर ने कुछ भी गलत किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
ये भी पढ़ेंः जाकिर नाइक से संबंधित सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें