अब दिल्ली के मुख्यमंत्री के समर्थन में उतरे योगेंद्र यादव
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच अधिकारों के लेकर चल रहे झगड़े में नया मोड़ आया है। कल उपराज्यपाल ने जहां दिल्ली सरकार द्वारा किए गए सभी तबादलों को रद्द कर दिया था, वहीं आज दिल्ली सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए
नई दिल्ली। दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच जारी विवाद में आम आदमी पार्टी से निकाले गए योगेंद्र यादव अब केजरीवाल के समर्थन में कूद गए हैं। उन्होंने कहा है कि अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री को भी यह अधिकार हासिल होना चाहिए कि वह अपने मन के मुताबिक अफसरों की नियुक्ति कर सके। योगेंद्र यादव के अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आने से एेसा प्रतीत होता है कि बेइज्जत करके पार्टी से निकाले जाने के बावजूद योगेंद्र यादव का 'आप' से अभी मोह भंग नहीं हुआ है।
उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच अधिकारों के लेकर चल रहे झगड़े में नया मोड़ आ गया है। कल उपराज्यपाल ने जहां दिल्ली सरकार द्वारा किए गए सभी तबादलों को रद्द कर दिया था, वहीं आज दिल्ली सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस बीच दिल्ली के भाजपा के तीन विधायकों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और राज्य में ताजा हालात की जानकारी दी।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने ट्वीट किया है, 'सरकार का हर अधिकारी अपने मंत्री व CM के साथ पूरी ऊर्जा से काम में लगा है। मनोबल का असर अधिकारियों पर नहीं, पद का गलत इस्तेमाल करने वालों का गिरा है। जिन अधिकारियों के चलते पिछली सरकारों में ट्रांसफर-पोस्टिंग इंडस्ट्री चलती थी, वे अब रिटायर होकर IAS का मनोबल बढ़ाने की बात कह रहे हैं।'
केंद्र सरकार के डीपी द्विवेदी को लाकर फाइनेंस में स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया है। गरिमा गुप्ता को साउथ एमसीडी का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है। इससे पहले गरिमा एडिशनल सेक्रेटरी हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के पद पर तैनात थी। मोना श्रीनिवास को साउथ एमसीडी का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है, इससे पहले वे मिशन कनवरजेंस की डाइरेक्टर थीं। मधुरानी तेवतिया को दिल्ली जल बोर्ड में स्पेशल सेक्रेटरी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। वे अभी एमसीडी नार्थ में हैं।
पढ़ें- जंग व केजरीवाल की तकरार में आज केंद्र दे सकती है दखल