जवान के शव से बर्बरता के बाद भारत-पाक वार्ता की संभावना हो सकती है धूमिल
अभी तक इस बात पर किसी तरह का फैसला नहीं लिया गया कि भारत अमृतसर में पाकिस्तान के सात द्विपक्षीय वार्ता करेगा या नहीं।
नई दिल्ली, जेएनएन। अमृतसर में अगले हफ्ते होनेवाले 'हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस ऑन अफगानिस्तान' में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज (वस्तुत: पाकिस्तान के विदेश मंत्री) के हिस्सा लेने की आधिकारिक पुष्टि के बावजूद भारत की तरफ से अभी पाकिस्तान के साथ किसी तरह के द्विपक्षीय वार्ता पर फैसला लेना बाकी है।
जब से सरताज अजीज के भारत आने की इस महीने की शुरूआत में पुष्टि की गई उसके बाद से लगातार पाकिस्तानी अधिकारियों की तरफ इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि चूंकि सम्मेलन की अगुवाई भारत कर रहा है इसलिए उसकी ही यह यह जिम्मेदारी बनती है कि वो द्वपक्षीय वार्ता के लिए पाकिस्तान के सामने प्रस्ताव रखे।
तस्वीरें: पाक की बर्बरता के शिकार शहीद प्रभु सिंह का आज था जन्मदिन
लेकिन, नियंत्रण रेखा पर तीन भारतीय सेनाओं के शहीद होने और उनमें से एक जवान के साथ जिस तरह की बर्बरता की गई है उसके बाद सम्मेलन के इतर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय वार्ता होने की संभावनाओं को धूमिल कर सकता है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, अभी तक इस बात पर किसी तरह का कोई फैसला नहीं लिया गया कि भारत अमृतसर में पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेगा या नहीं।
पढ़ें- सैनिक से बर्बरता पर पाक को सबक सिखाएगी भारतीय सेना
पढ़ें- 'भारत की थल, जल व वायु सेना हर तरह की सर्जिकल स्ट्राइक करने में सक्षम'