Move to Jagran APP

महाराष्ट्र के लातूर में पानी का अकाल, लोग बेहाल

पानी का उपयोग कैसे करना है ये बात हमें लातूर के लोगों से सीखनी चाहिए। यहां के लोग पानी की भारी समस्या से जूझ रहे हैं।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Tue, 05 Apr 2016 09:36 PM (IST)
Hero Image

लातूर। ऐसी भयंकर गर्मी में अगर आपको पानी ना मिले तो जरा सोचिए आपका क्या हाल होगा? ऐसी ही मार महाराष्ट्र के लातूर में रहने वाले लोग हर दिन झेल रहे हैं। लातूर में पानी की जबरदस्त कमी है। वहां पर टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है। यहां के लोग कई किलोमीटर चलकर पानी लेने जाते हैं। लातूर में इतना बुरा हाल है कि पानी ना होने की वजह से गांवों को छोड़कर जा रहे हैं।

गांव वालों का ये भी कहना है कि जिस दिन टैंकर नहीं आता है उस दिन हालात और खराब हो जाते हैं। यहां तक कि पानी उधार मांगना पड़ता है। यहां पर खेतों का ऐसा हाल है कि पानी ना होने की वजह से मिट्टी चटक गई है।

इस तस्वीर को देखने के बाद आप समझ गए होंगे कि वहां के लोग किन दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। जब तक खेतों तक पानी नहीं पहुंचेगा तो किसान अनाज कैसे उगाएगा। यहां लोग पीने के पानी के लिए लंबी लाइनें लगाते हैं।

इन लोगों को पानी सिर्फ पीने के लिए मिलता है। यहां के लोगों का कहना है कि पानी की कमी की वजह से कपड़े भी नहीं धो पा रहे हैं।