खुलासा! पाकिस्तान में व्हाट्सएप पर गूगल मैप से भेजी जाती है लोकेशन
सीमापार से हथियार और ड्रग्स किस रास्ते भारत में भेजे जाने हैं, इसकी लोकेशन पाकिस्तान में बैठे आकाओं को व्हाट्सएप पर गूगल मैप के जरिये भेजी जाती है। इसके बाद सीमा पार बैठे तस्कर आका का इशारा होते ही उसी जगह पर पहुंचते हैं जहां उनके एजेंट की डयूटी हो।
By Manish NegiEdited By: Updated: Sat, 09 Jan 2016 10:28 PM (IST)
मोहाली। सीमापार से हथियार और ड्रग्स किस रास्ते भारत में भेजे जाने हैं, इसकी लोकेशन पाकिस्तान में बैठे आकाओं को व्हाट्सएप पर गूगल मैप के जरिये भेजी जाती है। इसके बाद सीमा पार बैठे तस्कर आका का इशारा होते ही उसी जगह पर पहुंचते हैं जहां उनके एजेंट की डयूटी हो। यह खुलासा मोहाली पुलिस द्वारा राजस्थान से गिरफ्तार किए गए बीएसएफ के जवान अनिल ने पूछताछ में किया है।
अनिल ने कहा कि सीमा पार से हथियार व अन्य सामान तब भारत में आता था जब उसकी डयूटी होती थी। मोहाली पुलिस ने शनिवार को लुधियाना निवासी दीपक कुमार को भी गिरफ्तार करने का दावा किया है। दीपक सभी आरोपियों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करता था। हालांकि मोहाली के पुलिस प्रमुख गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने इस मामले का संबंध पठानकोट की आतंकी घटना से होने से इन्कार किया, लेकिन कहा कि इन सभी का हैंडलर पाकिस्तान में बैठा इम्तियाज ही है। पकड़े गए आरोपियों से बरामद जाली दस्तावेजों के आधार पर बने पासपोर्ट की वेरीफिकेशन करने वाले पंजाब पुलिस के कर्मचारी भी विभाग के निशाने पर हैं।तरनतारन में फोन से करवाई थी इम्तियाज से बात
2008 में बीएसएफ में भर्ती हुआ अनिल कुमार मूलरूप से अमृतसर का रहने वाला है। उसने पूछताछ के दौरान बताया कि तरनतारन में एक विवाह समारोह के दौरान कुछ लोग उसे मिले थे जिन्होंने पाकिस्तान में बैठे तस्करों के आका इम्तियाज से उसकी बात करवाई थी।