बगैर पीएम प्रत्याशी आम चुनाव में उतरेगी 'आप'
नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी की जंग में तब्दील हो चुके लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) कूद तो गई है, मगर वह अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश नहीं करेगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही केजरीवाल को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर चुकी पार्टी का दावा है कि वह आम चुनाव व्यक्तित्व नहीं, बल्ि
By Edited By: Updated: Fri, 03 Jan 2014 08:03 PM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी की जंग में तब्दील हो चुके लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) कूद तो गई है, मगर वह अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश नहीं करेगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही केजरीवाल को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर चुकी पार्टी का दावा है कि वह आम चुनाव व्यक्तित्व नहीं, बल्कि मुद्दों के आधार पर लड़ेगी।
'आप' के एक वरिष्ठ नेता कहते हैं, 'अभी तक तो हम ठीक से इस स्थिति में भी नहीं आ सके हैं कि देशभर में अपने उम्मीदवार खड़े कर सकें। ऐसे में प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित करना हास्यास्पद लग सकता है।' उनके मुताबिक, पार्टी यह चुनाव मुद्दों के आधार पर लड़ेगी। राष्ट्रीय स्तर पर तो घोषणापत्र जारी किया ही जाएगा, दिल्ली विधानसभा चुनाव की तरह सभी लोकसभा क्षेत्रों के लिए अलग से घोषणापत्र तैयार होंगे। इस तरह हम ना सिर्फ राष्ट्रीय व स्थानीय मुद्दों की पहचान करेंगे, बल्कि उन पर जनता से स्पष्ट वादा भी करेंगे। इस मामले पर पार्टी ने अब तक कोई औपचारिक फैसला नहीं किया, इसलिए पार्टी के शीर्ष नेता खुल कर कुछ नहीं कहना चाहते। मगर अनौपचारिक बातचीत में मानते हैं कि केजरीवाल को प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित करना पार्टी के लिए फायदेमंद हो सकता है। दिल्ली चुनाव में यह फार्मूला पार्टी के लिए बहुत फायदेमंद रहा। यहां तो कई सीटों पर तो लोग 'आप' के उम्मीदवार को जानते भी नहीं थे। उन्होंने सिर्फ केजरीवाल के नाम पर झाड़ू का बटन दबाया। लेकिन ये कहते हैं कि इसी वजह से अब तत्काल दिल्ली की कुर्सी से केजरीवाल का हटना ठीक नहीं होगा। खास कर जब तक वह यहां की जनता के किए कुछ और वादे पूरे नहीं कर दिखाएं। पढ़ें: लोस चुनाव में चलेगा मोदी और आप फैक्टर: मुफ्ती मोहम्मद सईद
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर