नारायण सांई के खिलाफ लुकआउट नोटिस
दो सगी बहनों द्वारा दुष्कर्म का मामला दर्ज कराए जाने के बाद जेल में बंद आसाराम के बेटे नारायण सांई की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नारायण सांई के खिलाफ सूरत पुलिस ने सोमवार को लुकआउट नोटिस जारी किया है। पुलिस को उनके देश छोड़कर भागने का अंदेशा है।
By Edited By: Updated: Mon, 07 Oct 2013 11:39 PM (IST)
सूरत। दो सगी बहनों द्वारा दुष्कर्म का मामला दर्ज कराए जाने के बाद जेल में बंद आसाराम के बेटे नारायण सांई की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नारायण सांई के खिलाफ सूरत पुलिस ने सोमवार को लुकआउट नोटिस जारी किया है। पुलिस को उनके देश छोड़कर भागने का अंदेशा है।
नारायण साई और आसाराम पर रेप का केस सूरत के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने सोमवार को बताया कि अप्रवासन विभाग को नारायण सांई के खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस की जानकारी दे दी गई है। यह नोटिस इसलिए जारी किया गया है ताकि सांई देश छोड़कर न भाग सकें। सांई के खिलाफ एक गंभीर मामले में शिकायत दर्ज की गई है। हालांकि, उन्होंने बताया कि पुलिस ने नारायण सांई के कुछ ठिकानों को चिह्नित किया है। हेलिकॉप्टर दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे नारायण साई
पुलिस ने आसाराम और नारायण सांई के खिलाफ दुष्कर्म, यौन प्रताड़ना के अलावा अन्य आरोपों के तहत अलग-अलग शिकायतें दर्ज की हैं। बड़ी बहन ने आसाराम के खिलाफ 1997-06 के दौरान, जबकि छोटी बहन ने नारायण सांई पर 2002-05 के दौरान दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। सीबीआइ जांच की मांग को लेकर धरना
जागरण संवददाता, अहमदाबाद : विवादों में घिरे आसाराम के आश्रम में संदिग्ध हालत में मृत पाए गए दीपेश और अभिषेक वाघेला के परिजनों ने मामले की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर दो दिनों के लिए धरने पर बैठ गए हैं। परिजनों का कहना है कि राज्य पुलिस इस मामले में सही तरीके से जांच नहीं कर रही है। पीड़ित परिवार ने त्रिवेदी आयोग की रिपोर्ट को भी सार्वजनिक करने की मांग की है। ज्ञात हो कि दीपेश व अभिषेक का शव जुलाई, 2008 को बरामद किया गया था।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर