Move to Jagran APP

लव और जेहाद दोनों पाक लफ्ज : आजम

कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि लव और जेहाद दोनों पाक लफ्ज हैं। इसका नाजायज इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। जो लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, कानून के हिसाब से उन्हें सजा मिलनी चाहिए। सोमवार को मीडिया से वार्ता के दौरान आजम ने कहा कि कुछ लोग लव और जेहाद शब्द का नाजायज इस्तेमाल कर रहे हैं,

By Edited By: Updated: Mon, 08 Sep 2014 09:01 PM (IST)
Hero Image

रामपुर [जासं]। कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि लव और जेहाद दोनों पाक लफ्ज हैं। इसका नाजायज इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। जो लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, कानून के हिसाब से उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

सोमवार को मीडिया से वार्ता के दौरान आजम ने कहा कि कुछ लोग लव और जेहाद शब्द का नाजायज इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसके लिए कानून है, लेकिन 125 करोड़ देशवासियों को इसके लिए गुनाहगार ठहराना ठीक नहीं है। भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ के अकबर जोधा वाले बयान पर तीखी टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि योगी इसका जवाब अपनी ही पार्टी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी और शाहनवाज हुसैन से लें। प्यार- मोहब्बत का सबको हक है। बालश्रम स्कूलों के बंद होने पर चुटकी लेते हुए बोले कि इससे लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं, लेकिन अच्छे दिन तो आ ही गए। मंत्री ने कहा कि मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में मेडिकल कालेज का शिलान्यास सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर होगा। यह पहले 18 सितंबर को होना तय था।

पढ़ें : अब कोई जोधा नहीं जाएगी अकबर के साथ : योगी

पढ़ें : दंगा कराने का वहम भी साबित हुआ तो फांसी लगा लूंगा : आजम