लव जेहादः मथुरा में बवाल, तोड़फोड़ और आगजनी
लव जेहाद को लेकर चल रहे तनाव के बीच बुधवार सुबह कस्बे में बवाल हो गया। युवती की बरामदगी न होने पर आक्रोशित लोगों ने दो धर्म स्थलों पर हमला बोल दिया। सामान सड़कों पर फेंककर आग लगा दी। इसके बाद आरोपी युवक के घर पहुंचकर तोड़फोड़ की। बाजार बंद
By Sachin kEdited By: Updated: Thu, 07 May 2015 05:39 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मथुरा। लव जेहाद को लेकर चल रहे तनाव के बीच बुधवार सुबह कस्बे में बवाल हो गया। युवती की बरामदगी न होने पर आक्रोशित लोगों ने दो धर्म स्थलों पर हमला बोल दिया। सामान सड़कों पर फेंककर आग लगा दी। इसके बाद आरोपी युवक के घर पहुंचकर तोड़फोड़ की। बाजार बंद करा दिया। पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। कस्बे में पीएसी तैनात की गई है। मामले पर गंभीर रुख दिखाते हुए शासन ने एसएसपी मंजिल सैनी को हटा दिया है। इटावा के एसएसपी डॉ. राकेश सिंह को नया एसएसपी बनाया है।
सौंख के सहजुआ थोक निवासी बहुसंख्यक युवती शनिवार रात घर से गायब हो गई थी। कस्बे के मुस्लिम मंडी निवासी नईम उर्फ सुद्दी के खिलाफ भगाने की तहरीर दी गई थी। बुधवार सुबह सहजुआ थोक में युवती पक्ष के लोगों ने पंचायत बुलाई। इसमें नईम की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया गया। पंचायत खत्म कर लोग चौकी पर पहुंच गए, वहां पुलिस के खिलाफ नारेबाजीे की। सीओ राजेश सोनकर वहां लोगों को समझा रहे थे कि भीड़ में शामिल युवाबाजार की ओर निकल गए और दुकानें बंद करा दीं। इसके बाद धर्म स्थल पर धावा बोल दरवाजा तोड़ा और अंदर घुस गए। वहां तोडफ़ोड़ कर सामान सड़क पर फेंका और आग लगा दी। उपद्रव की सुन पुलिसपीछे दौड़ी, मगर तब तक उपद्रवी मुस्लिम मंडी स्थित आरोपी सुद्दी के आवास पर पहुंच गए। यहां भी घर का दरवाजा तोड़ सामान सड़क पर फेंक दिया। पुलिस जब तक यहां पहुंचती, ये लोग दूसरे धार्मिक स्थल पर जा धमके और वहां भी तोडफ़ोड़ कर आग लगा दी। थोड़ी देर में भारी मात्रा में फोर्स पहुंच गया। इसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठियां चलाईं। करीब दो घंटे के उपद्रव के बाद भारी तनाव है।
दोपहर में करीब दो बजे एसपी अजय कुमार ने फोर्स के साथ कस्बे में तलाशी अभियान चलवाया। आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया। दोपहर बाद डीआइजी लक्ष्मी सिंह ने भी मौके का मुआयना किया। डीआइजी ने बताया कि हालात नियंत्रण में हैं, उपद्रवियों को चिन्हित कर कुछ को हिरासत में लिया है। पढ़ेंः मथुरा में लव जिहाद से तनाव