Move to Jagran APP

बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर हुआ महंगा

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के अलावा बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर भी महंगा कर दिया है। इसकी कीमत में 16.50 रुपये की वृद्धि की गई है। इससे यह दिल्ली में अब 922.50 रुपये का मिलेगा। साल में सब्सिडी वाले 12 गैस सिलेंडर ही मिलते हैं। राष्ट्रीय राजधानी में ऐसे सिलेंडर की कीमत 414 रुपये है। इसके बाद ग्राहकों को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर खरीदने पड़ते हैं। बीते दिन तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत 1.69 रुपये और डीजल की 50 पैसे बढ़ाई थी। टैक्स को जोड़कर यह बढ़ोतरी और भी ज्यादा हो गई।

By Edited By: Updated: Tue, 01 Jul 2014 10:05 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के अलावा बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर भी महंगा कर दिया है। इसकी कीमत में 16.50 रुपये की वृद्धि की गई है। इससे यह दिल्ली में अब 922.50 रुपये का मिलेगा। साल में सब्सिडी वाले 12 गैस सिलेंडर ही मिलते हैं। राष्ट्रीय राजधानी में ऐसे सिलेंडर की कीमत 414 रुपये है। इसके बाद ग्राहकों को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर खरीदने पड़ते हैं। बीते दिन तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत 1.69 रुपये और डीजल की 50 पैसे बढ़ाई थी। टैक्स को जोड़कर यह बढ़ोतरी और भी ज्यादा हो गई।

सरकारी तेल कंपनियों ने कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के मद्देनजर विमान ईधन यानी एटीएफ के दामों में भी 413.78 रुपये इजाफा कर दिया है। इससे दिल्ली में एटीएफ की कीमत बढ़कर 70 हजार 162 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव के आधार पर तेल कंपनियां हर पखवाड़े विमान ईधन के मूल्यों की समीक्षा करती हैं।

पिछले छह माह से गैस के दामों में हो रही थी कटौती

तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने फरवरी माह से गैस की कीमतों में कटौती करना शुरू किया था। फरवरी में नॉन सब्सिडाइज्ड गैस सिलेंडर की कीमत 107 रुपये कम करके 1134 रुपये प्रति सिलेंडर की गई थी। मार्च में गैस की कीमत 53.50 रुपये कम करके 1080.50 रुपये प्रति सिलेंडर की गई थी। अप्रैल में 100 रुपये कम करके 980.50 रुपये प्रति सिलेंडर की गई थी। मई में सिलिंडर के दाम 52 रुपये घटाए गए थे।

सरकार बदली, रुख बदला

इस बार लोकसभा चुनाव खत्म होते ही 13 मई को तेल कंपनियों ने डीजल के दाम एक रुपये बढ़ा दिया था, फिर एक जून को भी 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। अब एक जुलाई से डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। अब नॉन सब्सिडाइज्ड गैस की कीमतों में 16.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि सब्सिडाइज्ड सिलेंडर पर घाटा 432.71 रुपये प्रति सिलिंडर से बढ़कर 449 रुपये प्रति सिलिंडर हो गया था। जबकि, जनवरी में यह घाटा 762.50 रुपये प्रति सिलेंडर था।

पढ़ें: हर माह बढ़ेंगे रसोई गैस, केरोसिन के दाम!