लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग होंगे नए सेनाध्यक्ष
नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग देश के नए सेनाध्यक्ष होंगे। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को थलसेना के उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सुहाग के नाम की शीर्ष सैन्य पद के लिए सिफारिश की थी, जिसे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दे दी। वर्तमान सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह का कार्यकाल 31 जुलाई को खत्म हो रहा है, उसके बाद सुहाग कार्यभार ग्रहण करेंगे।
नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग देश के नए सेनाध्यक्ष होंगे। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को थलसेना के उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सुहाग के नाम की शीर्ष सैन्य पद के लिए सिफारिश की थी, जिसे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दे दी। वर्तमान सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह का कार्यकाल 31 जुलाई को खत्म हो रहा है, उसके बाद सुहाग कार्यभार ग्रहण करेंगे।
रक्षा मंत्रालय ने लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग के नाम की सिफारिश की थी, लेकिन चुनाव के कारण प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही थी। चुनाव आयोग ने रक्षा मंत्रालय को सोमवार को सेनाध्यक्ष की नियुक्ति की कवायद आगे बढ़ाने की इजाजत दे दी थी। चुनाव आयोग से हरी झंडी मिलने के साथ ही रक्षा मंत्रालय ने नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति की फाइल अंतिम मुहर के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय भेज दी थी।